Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

को-ऑर्डिनेशन कमिटी कि कमान तेजस्वी के हाथ..,महागठबंधन की बैठक में निर्णय

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव के द्वारा महागठबंधन की बुलाई बैठक समाप्त हो गई है। लगभग तीन घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद खुद तेजस्वी यादव ने हुए बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में विस्तृत रूप से पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता के जो भी ज्वलंत मुद्दे होंगे, हम उसको लेकर बिहार के आमजनता के बीच जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी ने बताया कि आज की बैठक कई मायनों में खास रही है। वहीं सीएम के चेहरे पर फैसले को लेकर कोर्डिनेशन कमेटी बनाने का सर्वसम्मति से फैसला किया गया है। जिसका नेतृत्व खुद तेजस्वी यादव करेंगे।

बैठक में हर मुद्दे पर सहमति बने

तेजस्वी यादव ने बिल्कुल साफ कर दिया कि महागठबंधन में अब कोई मतभेद और रार नहीं है। हमलोग हर मुद्दे पर एकमत हो गए हैं। इसलिए अब चिंता की कोई बात नहीं है। अब चिंता एनडीए के लोगों को करनी होगी ? इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारू भी मौजूद रहे।

महागठबंधन ने तेजस्वी को दिया सारा अधिकार

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवारु ने साफ कर दिया कि इंडिया गठबंधन में लीडरशीप को लेकर कोई कंन्फ्यूजन नहीं है। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय कमेटी के कार्य को लेकर कहा कि चुनाव में सीट बंटवारे से लेकर, चुनावी मेनिफेस्टों, चुनावी कैंपेन, मीडिया-सोशल मीडिया के साथ कोर्डिनेशन बनाने के साथ संगठन में सहयोग को लेकर हर मुद्दों को कमेटी सुप्रीम बॉडी के रूप में काम करेगी। उन्होंने NDA पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते हुए हमले करते हुए कहा कि एनडीए में कन्फ्यूजन है। हरियाणा के सीएम सम्राट चौधरी का नाम लेते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह लालू को खत्म करने के लिए आए हैं। हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। वे लोग अभी यह तय ही नहीं कर पा रहे हैं कोई कुछ तो कोई कुछ बोलता है। जिससे वे लोग खुद ही दिगभ्रमित वाली स्थिति में हैं।

Amlesh Kumar
Amlesh Kumar
अमलेश कुमार Nation भारतवर्ष में सम्पादक है और बीते ढाई दशक से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिकता जगत की अनुभव के साथ पंजाब केशरी दिल्ली से शुरुवात करते हुए दिनमान पत्रिका ,बिहारी खबर, नवबिहार, प्रभात खबर के साथ साथ मौर्य टीवी, रफ्तार टीवी,कशिश न्यूज, News4Nation जैसे मीडिया हाउस में काम करते राजनीति, क्राइम, और खेल जैसे क्षेत्रों में बेबाक और बेदाग पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.