बिहार के जमुई जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां शिक्षक और उसकी शिष्या ने प्रेम विवाह कर समाज के सामने एक नई मिसाल पेश की है।
मामला गिद्धौर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले के आगेया गांव के रहने वाले 24 वर्षीय शिक्षक रामप्रवेश कुमार को अपनी छात्रा 22 वर्षीय ज्योति कुमारी से पढ़ाई के दौरान प्रेम हो गया। दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
कैसे शुरू हुई प्रेम कहानी
ज्योति कुमारी रामप्रवेश कुमार के पास ट्यूशन पढ़ने जाती थी। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरी मोहब्बत में बदल गया। अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचाने के लिए दोनों ने परिवार की रजामंदी का इंतजार किए बिना खुद से शादी करने का फैसला कर लिया।
पुलिस की मदद से रचाई शादी
रविवार को दोनों प्रेमी जोड़ा घर से भागकर गिद्धौर थाना पहुंचे और वहां पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
गिद्धौर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद जब दोनों अपने फैसले पर अडिग रहे तो पुलिस की मौजूदगी में नजदीकी पंच मंदिर में दोनों की शादी करवाई गई।
प्रेमी युगल ने जताई खुशी
शादी के बाद शिक्षक रामप्रवेश कुमार ने कहा,
“ज्योति मेरे पास ट्यूशन पढ़ने आती थी। पढ़ाई के दौरान ही हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हम दोनों ने मिलकर शादी का फैसला किया और आज हम एक-दूसरे के जीवन साथी बन गए।”
वहीं, ज्योति कुमारी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे चार साल से प्रेम में थे और अपनी मर्जी से शादी कर एक नई शुरुआत कर रहे हैं।