पटना का चर्चित एशिया हॉस्पिटल संचालिका सुरभि राज हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लव अफेयर के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था, जिसमें अगमकुआं थाने की पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सुरभि राज के पति राकेश रौशन, एशिया अस्पताल की कैशलेस विभाग की हेड अलका कुमारी, एचआर डिपार्टमेंट के हेड मोहम्मद मसूद के साथ अस्पताल के दो अन्य कर्मी को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मुख्य साजिशकर्ता कोई और नहीं, बल्कि खुद सुरभि के पति राकेश रौशन उर्फ चंदन निकला। पुलिस के अनुसार, राकेश का हॉस्पिटल की HR अलका से अफेयर था, जिसे लेकर सुरभि विरोध कर रही थी। इसी कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या के मकसद का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसमें प्रेम प्रसंग का भी कुछ मामला है। इसके अलावा, कुछ वित्तीय मुद्दे भी शामिल हैं। जांच जारी है।’’ मिली जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार के दिन दोपहर के समय सुरभि राज के चेंबर में घुसकर गोली मारकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया था, उसके बाद एचआर विभाग के हेड मोहम्मद मसूद के द्वारा एक सफाई करने वाली महिला से खून के धब्बे को साफ करवाया गया था। घटना के बाद घायल अवस्था में पटना के एम्स अस्पताल में घायल सुरभि राज को ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहा जा रहा है।
राकेश और सुरभि की शादी 2018 में हुई थी। दोनों का प्रेम-विवाह था और उनके दो बेटे हैं। शादी के बाद राकेश का हॉस्पिटल की HR अलका से अफेयर शुरू हो गया था। पहले दोनों एक निजी अस्पताल में काम करते थे, तभी से उनका रिश्ता था। 2020 में राकेश और सुरभि ने मिलकर एशिया हॉस्पिटल खोला, लेकिन अफेयर के कारण उनके रिश्तों में दरार आ गई. पिछले डेढ़ महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था।
पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या का सही मकसद अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रेम प्रसंग, वित्तीय विवाद और कमीशनबाजी को ही मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस को शक है कि सरकारी योजनाओं के तहत इलाज के नाम पर हो रही मोटी कमाई में हिस्सेदारी को लेकर सुरभि और राकेश के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सुरभि की हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की साजिश को बेनकाब करने की कोशिश में जुटी है।