मेरठ हत्याकांड के बाद “नीले ड्रम” का खौफ अब पतियों के बीच बढ़ता जा रहा है। पति-पत्नी के विवादों में इसका जिक्र आम हो चला है। अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सामने आया है, जहां नवविवाहिता शालिनी सिंघल अपने ससुराल के बाहर पिछले 24 घंटों से धरने पर बैठी हैं।
क्या है मामला?
शालिनी का आरोप है कि उनके पति प्रणव सिंघल ने हनीमून के दौरान अजीब बर्ताव किया और 50 लाख रुपये दहेज की मांग की। दोनों की शादी 12 फरवरी को मुजफ्फरनगर के एटूजेड पोर्स कॉलोनी में हुई थी। शालिनी का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष का रवैया बदला हुआ नजर आया।

शालिनी ने बताया कि हनीमून पर पति प्रणव ने उससे बात तक नहीं की और केवल 50 लाख रुपये दहेज की मांग करता रहा। उसका कहना था कि घर बनाने में काफी खर्च हो गया है, इसलिए पैसों की जरूरत है। इसके बाद शालिनी ने या तो सुलह करने या फिर मामला सुलझाने की मांग की, लेकिन जब उसे ससुराल में घुसने नहीं दिया गया, तो वह ससुराल के बाहर ही धरने पर बैठ गई।
पति प्रणव सिंघल का चौंकाने वाला दावा
अब तक इस मामले में केवल शालिनी की तरफ से ही आरोप सामने आ रहे थे, लेकिन अब पहली बार पति प्रणव सिंघल ने भी मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है। प्रणव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अपनी जान का खतरा है।
- शादी के बाद शालिनी ने सुहागरात पर शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया।
- जबरदस्ती करने की कोशिश करने पर शालिनी ने धमकी दी कि अगर उसने उसे हाथ भी लगाया, तो वह उसे जेल भिजवा देगी।
- शालिनी वकालत की पढ़ाई कर चुकी हैं, और इसी बात का फायदा उठाकर वह झूठे केस में फंसाने की धमकी देती हैं।
- प्रणव का कहना है कि वह मेरठ के “नीले ड्रम” हत्याकांड और मुजफ्फरनगर में कॉफी में जहर देने की घटना से डर गया है।
- उसे डर है कि शालिनी कभी भी उसकी हत्या करवा सकती है।

धरने पर बैठी शालिनी का जवाब
शालिनी ने पति के इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला, तो वह अपने परिवार के साथ ससुराल के दरवाजे पर ही आत्महत्या कर लेगी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
शालिनी का ससुराल के बाहर धरना देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन चुका है।
क्या होगी अगली कार्रवाई?
फिलहाल इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या शालिनी को न्याय मिलेगा या पति के आरोपों की जांच होगी? मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है।