Friday, September 5, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

Bihar news: धर्म जागरण समन्वय समिति की ऐतिहासिक निर्णय, 22 जून को आरा में होगा संत सम्मेलन

समाज में धार्मिक चेतना और सांस्कृतिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में धर्म जागरण समन्वय द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक सरस्वती शिशु मंदिर, सिंगही, आरा में आयोजित की गई। इस बैठक में आरा एवं बक्सर जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता, संयोजक और सामाजिक प्रतिनिधि शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता धर्म जागरण समन्वय, दक्षिण बिहार के सह-संयोजक अरुण जी ने की, जबकि संचालन एवं संवाद का नेतृत्व विभाग संयोजक श्रीमन नारायण जी ने किया।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 जून 2025 को आरा नगर में एक भव्य “संत सम्मेलन” आयोजित किया जाएगा, जिसमें बक्सर एवं भोजपुर जिलों के साधु-संत, पुजारी, पुरोहित, ओझा, भगत आदि को आमंत्रित किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय परंपरा, धर्म, संस्कृति और लोक आस्था को सशक्त रूप से प्रस्तुत करना और जनमानस को इससे जोड़ना है।

सम्मेलन की जिम्मेदारियाँ तय

बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठनात्मक ढांचे का गठन किया गया। अजय सिंह को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक नियुक्त किया गया है। साथ ही रोहित सिंह को कार्यक्रम का कोषाध्यक्ष बनाया गया, जो समस्त आर्थिक गतिविधियों की निगरानी करेंगे।

अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य कार्यकर्ताओं में शामिल रहे:

  • मिथिलेश जानकी (जिला प्रमुख)
  • आदित्य जैन, विभु जैन, अरिहंत विजय जैन,
  • प्रतीक चंद्रवंशी, अरुण साह,
  • विभु सिंह, रोहित सिंह,
  • रजनीकांत जी (बक्सर जिला संयोजक)

सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सम्मेलन को जनजागरण का माध्यम बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

धार्मिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का मंच

धर्म जागरण समन्वय वर्षों से संस्कृति आधारित सामाजिक एकता की दिशा में काम करता रहा है। यह सम्मेलन भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी होगा, जहाँ धार्मिक नेतृत्व और जन समुदाय को एक मंच पर लाकर सामाजिक और नैतिक मूल्यों की पुनःस्थापना की जाएगी।

संत सम्मेलन में धार्मिक चर्चा, वेद मंत्रों का उच्चारण, लोक परंपराओं की प्रस्तुति और युवाओं में धार्मिक चेतना जागृत करने हेतु विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे।

Akhtar Shafi
Akhtar Shafi
अख्तर शफी पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। "आज" अख़बार से शुरू हुआ सफर, नेशन भारतवर्ष तक पहुंच चुका है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.