भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने से पूर्व ही बालू घाट के किनारे से हथियार और कारतूस बरामद किया है। मामले का खुलासा भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से किया है।

एसपी श्री राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि कोइलवर थाना क्षेत्र के महादेव चक सेमरिया गांव से महूईचक सोन नदी के बालू घाट से जाने वाले रास्ते में कुछ लोगो के द्वारा शस्त्र के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे है।
कोइलवर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए सूचना के सत्यापन हेतु छापेमारी किया गया। पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान खेत से दो देशी रायफल, 123 जिन्दा कारतूस और 38 मिस फायर कारतूस को बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आर्म्स एक्ट के तहत तीन नामजद और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कोइलवर थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया निवासी रामपुजन राय के पुत्र अखिलेश राय, मेघनाथ बिन्द के पुत्र जोगिंन्द्र बिन्द तथा बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला (शालीग्राम के टोला) निवासी रामायण राय के पुत्र राय के साथ ही अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कि गई है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कि जा रही है जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।