राजधानी पटना में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई थी, जिसके तुरंत बाद पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां और खुफिया तंत्र हरकत में आ गए। सिविल कोर्ट परिसर को पूर्णतः सील कर दिया गया है। सुरक्षा को लेकर डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल टीम, और स्थानीय थानों की फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है।
धमकी मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट, कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान
सूचना के बाद टाउन डीएसपी-2 दीक्षा, पीरबहोर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कोर्ट के तीनों गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और परिसर में दाखिल होने वाले हर व्यक्ति और वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड की मदद से बम की आशंका वाले इलाकों की सिस्टमेटिक तलाशी की जा रही है।
“हम धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं। ई-मेल के स्रोत और संभावित साजिशकर्ताओं की जांच की जा रही है। कोर्ट परिसर की पूरी तलाशी के बाद ही सामान्य कार्य बहाल होगा,” — टाउन डीएसपी दीक्षा
कोर्ट बंद, दुकानों पर भी लगा ताला, आम लोगों की आवाजाही पर रोक
धमकी को देखते हुए सिविल कोर्ट को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अंदर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, और बाहर से किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
कोर्ट के आस-पास की सभी दुकानें भी बंद करा दी गईं हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। जजों और अधिकारियों की गाड़ियां एक-एक कर परिसर से बाहर भेजी जा रही हैं।
पूर्व में भी मिल चुकी है धमकी, हाईकोर्ट रहा है निशाने पर
गौरतलब है कि यह पहला मामला नहीं है जब पटना के न्यायिक संस्थानों को धमकी मिली हो।
5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। उस समय भी कोर्ट में जजों और वकीलों की मौजूदगी के बीच यह धमकी सामने आई थी। हालांकि, उस मामले में धमकी झूठी साबित हुई थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सतर्कता बरती गई थी।
साइबर सेल कर रही ई-मेल की जांच, IP ट्रेसिंग शुरू
पुलिस और साइबर सेल ने धमकी वाले ई-मेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
ई-मेल का IP एड्रेस ट्रेस किया जा रहा है और जांच एजेंसियां यह जानने में लगी हैं कि यह धमकी देश के भीतर से आई है या किसी अंतरराष्ट्रीय लोकेशन से। पुलिस को आशंका है कि यह कृत्य या तो कोई बदमाश मानसिकता वाला व्यक्ति है या किसी आपराधिक साजिश का हिस्सा।
वकीलों और कर्मचारियों में भय का माहौल
सिविल कोर्ट के वकीलों और कर्मचारियों में इस धमकी के बाद भय और चिंता का माहौल है।
एक अधिवक्ता ने बताया—
“सुबह से कोर्ट परिसर में असामान्य हलचल है। सुरक्षा बलों की भारी तैनाती है और आम आदमी की आवाजाही पूरी तरह बंद है।”
आम नागरिकों से संयम और सतर्कता बरतने की अपील
पटना पुलिस प्रशासन ने आम जनता से संयम बरतने, अफवाहों पर ध्यान न देने, और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने की अपील की है।
कोर्ट परिसर में CCTV फुटेज की निगरानी बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
जांच जारी, धमकी की सच्चाई जल्द होगी सामने
फिलहाल धमकी की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के सभी मापदंडों का पालन किया जा रहा है।
बम की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सावधानी के तहत पूरा परिसर खाली कराया गया है।
पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही धमकी भेजने वाले तक पहुंच बना ली जाएगी और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।