बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के छोटी खवासपुर गांव में रविवार को समाजसेवी सोनाली सिंह के तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समय मल्टी-स्पेशलिटी हॉस्पिटल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने सैकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में रक्तचाप (बीपी), शुगर, बुखार समेत अन्य बीमारियों की जांच की गई।

ग्रामीणों को मिला चिकित्सा सुविधा का लाभ
इस निःशुल्क शिविर में गांव के बुजुर्ग पुरुषों, महिलाओं एवं अन्य लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि आमतौर पर स्वास्थ्य जांच के लिए शहर जाना पड़ता है, लेकिन गांव में ही यह सुविधा मिलने से उन्हें काफी सहूलियत हुई। उन्होंने मांग की कि समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित किए जाएं, जिससे ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
विशेष चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध
समाजसेवी सोनाली सिंह ने बताया कि शिविर में बीपी, शुगर, हृदय रोगों सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी मरीज को आंखों की समस्या है, तो उसे पटना और आरा स्थित समय हॉस्पिटल की टीम द्वारा विशेष जांच के लिए रेफर किया जाएगा। जिन मरीजों के पास आयुष्मान कार्ड है, उनका इलाज इसी योजना के तहत किया जाएगा, और जिनके पास कार्ड नहीं है, उनके लिए इसे बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

150 से अधिक मरीजों की जांच एवं दवा वितरण
डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि शिविर में लगभग 150 मरीजों की जांच की गई। जांच के बाद मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। वहीं डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि जब भी अवसर मिलता है, इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर मरीजों की सेवा की जाती है।

शिविर में आए लोगों को आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सुरक्षा, प्राथमिक उपचार और घरेलू उपायों की जानकारी भी दी गई। इस पहल से सैकड़ों ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिला, जिससे उनके चेहरे पर संतोष और खुशी देखने को मिली।