प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड स्तर पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनके कोचिंग संस्थान के संचालकों द्वारा उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जिससे छात्र – छात्राओं सम्मानित होकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। छात्रा – छात्राओं ने कहा कि इससे हमें काफी गर्व हो रही है। आगे बढ़ने के लिए इससे हमें काफी प्रेरणा मिलेगी ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन की उच्च शिखर पर पहुंच कर अपने राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे।

मिले जानकारी के अनुसार पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार के पुरनी सरैया नगर मौहल्ले स्थित Study Point कोचिंग सेंटर द्वारा आयोजित की गई प्रतिभा सम्मान समारोह में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉपर पालीगंज प्रखंड से स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को उन्हें मेडल और ट्रॉफी देकर उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करते विभिन्न अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कन्हैया कुमार ने 447 अंक प्राप्त कर पालीगंज प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर 417 अंक प्राप्त दिव्यानी कुमारी , साथ ही निधि कुमारी, सुनील कुमार, सोनाली कुमारी, चंदन कुमार, सुबोध कुमार, रजनी कुमारी, प्रिंस कुमार, तनु कुमारी, सुमन कुमारऔर रोहित कुमार जैसे प्रथम श्रेणी में अच्छे अंकों पास हुए छात्र छात्राओं को अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, शिक्षाविद्, दुलारचंद पासवान पंचम मिश्रा, मिथलेश कुमार, विमल कुमार समेत उपस्थित अतिथियों ने सभी छात्र- छात्राओं को उन्हें मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

ये साभी छात्र छात्राएं स्टडी प्वाइंट कोचिंग सेंटर से पढ़कर मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बने हैं। इसके संचालक एवं Study Point कोचिंग संस्थान के निदेशक चंदन कुमार ने महज अपने एक साल के अंदर ही उन्नत किस्म की अच्छी और बेहतर शिक्षा देकर उनकी प्रतिभा को निखार लाते हुए मैट्रिक परीक्षा टॉपर बनाया जोकि अपने आप एक बहुत बड़ा उपलब्धि कही जा सकती है। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने सभी छात्र- छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बहुत बहुत हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दिया।
उपस्थित छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार ने कहा कि आप लोग यहीं नहीं रुके यह तो महज एक शुरुआत है आप लोग अपनी मंजिल को आखरी मुकाम हासिल कर ही दम ले। तभी आपकी यह मेहनत और अथक परिश्रम की फल मिलेगा। अगर आपने अपने तय की हुई मंजिल की पाने में सफल हो तो समझिए आपकी यह सफर आगे और बेहतर होगा और भविष्य भी सुनहरे होंगे।

पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उनके उज्जल भविष्य की मंगल कामना की शुभकामनाएं देते हुए कहा आप लोग भारत के भविष्य है। आप सभी को आगे इससे और बड़ी और कड़ी मेहनत करने होंगे, आप IAS,IPS, इंजीनियर, डॉक्टर के साथ खेल, राजनीत या जो भी अपने लिए क्षेत्र लक्ष्य तय कर चुनेंगे उसे हासिल करने के लिए एडी चोटी एक करते हुए कड़ी मेहनत करें तभी अपनी मंजिल हासिल कर बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता सिर्फ आपकी दृढ़ इच्छा सकती होनी चाहिए। इस अवसर पर आयोजित हुई कार्यक्रम की संचालन शिक्षाविद् अनिल कुमार आजाद ने किया। इसमें बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उप प्रधान सचिव विमल कुमार, प्रखंड सचिव मिथलेश कुमार , संजय कुमार संजीव, पंचम मिश्रा, बिजेंद्र प्रसाद गुप्ता, समेत बड़े पैमाने छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों मौजूद रहे।