श्री कृष्ण लीला समिति, आरा के तत्वावधान में रविवार को पांच दिवसीय डिजिटल श्रीकृष्ण लीला आयोजन के शुभारंभ पर भव्य नगर भ्रमण सह शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पूरे शहर में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों और भक्तिमय माहौल ने समां बांध दिया।
गांगी सूर्य मंदिर से निकली शोभायात्रा
शाम साढ़े चार बजे गांगी सूर्य मंदिर से शोभायात्रा की शुरुआत हुई। यात्रा का नेतृत्व वैष्णवी कला मंच, मुरादाबाद (यूपी) के कलाकारों ने किया, जिन्होंने अपनी अद्भुत कलाकारी से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

नगर भ्रमण का मार्ग इस प्रकार रहा:
गांगी सूर्य मंदिर → पुरानी अदालत पड़ाव → चौक आर्य पथ → शीशमहल चौक → गोपाली चौक → जेल रोड → शिवगंज मोड़ → बड़ी मठिया → महादेव रोड → धर्मन चौक → चित्रटोली रोड → डींस टैंक गोलंबर → रामलीला मैदान।
शोभायात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लोगों ने जयकारों के साथ झांकी का स्वागत किया और फूल वर्षा कर कलाकारों एवं भक्तों का अभिनंदन किया।
श्रद्धालु भक्तों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई स्थानों पर पेयजल वितरण केंद्र लगाए गए। प्रमुख स्थानों पर जैसे चौक आर्य पथ के पास घुन्सी राम धर्मशाला, महादेव रोड पर पीसी कंप्यूटर सेंटर के समीप, तथा टाउन स्कूल के पास भक्तों के बीच पेयजल का वितरण किया गया।
आयोजन में शामिल प्रमुख लोग
शोभायात्रा में श्रीकृष्ण लीला समिति के संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल और मुख्य समिति के सदस्य सक्रिय रहे। प्रमुख नामों में शामिल रहे:
- संरक्षक मंडल: पद्मश्री डॉ. भीम सिंह भवेश, अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत
- सलाहकार मंडल: डॉ. कृष्ण कुमार (पत्रकार), डॉ. अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, संतोष सोनी, सुमित सरावगी, अमीत कुमार उर्फ भोलू
- मुख्य समिति: अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, महासचिव आदित्य विजय जैन, सचिव जितेंद्र व्याहुत, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार, युवा अध्यक्ष प्रतिक राज समेत कई अन्य सदस्य शामिल रहे।
अध्यक्ष प्रेम पंकज ने जानकारी दी कि आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष मंच की व्यवस्था की गई है।

पुलिस-प्रशासन रहा मुस्तैद
शहर में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद रही। नगर भ्रमण के दौरान अफसर और जवान लगातार शोभायात्रा के साथ चलते रहे। भीड़ को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाया गया ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
सुरक्षा एवं मैदान व्यवस्था के संयोजन का जिम्मा राजेश कुमार, सुजीत सिंह, रणवीर, संतोष पब्लिसिटी, भोला प्रसाद, रोहित केसरी, सोनू, सुनील कुमार और अनिल कुमार जैसे कर्मठ कार्यकर्ताओं ने संभाला।
पांच दिवसीय डिजिटल श्रीकृष्ण लीला कार्यक्रम का शेड्यूल
- प्रतिदिन डिजिटल तकनीक से श्रीकृष्ण लीला का मंचन
- श्रद्धालुओं एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत-सम्मान
- धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति