मेरठ चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सौरभ की हत्या के आरोप में बंद पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का रविवार को भी नशा मुक्ति केंद्र में परीक्षण कराया गया। मुस्कान ने अपनी जमानत और पैरवी के लिए वकील की मांग की है। हालांकि साहिल ने जेल अधीक्षक से अभी अपनी जमानत कराने से इनकार किया है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट भी कराया जाएगा।

मुस्कान और साहिल की नशे की लत छुड़ाने के लिए जेल में उन्हें योगा और प्राणायम कराया जा रहा है। वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में जो भी बंदी आते हैं, उनको सुधारने के लिए पूरा प्रयास किया जाता है। बंदियों को जेल में सिलाई और अन्य रोजगार का भी अवसर मिलता है। मुस्कान ने अपनी बेटी से बातचीत करने की इच्छा वरिष्ठ जेल अधीक्षक के सामने जताई है। अधीक्षक का कहना है कि इसके लिए बच्ची की देखरेख कर रहे परिजन से अनुमति ली जाएगी। इसके बाद नियमानुसार बच्ची की मुस्कान से बात कराई जाएगी।

मेरठ जेल में बंद कातिल मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार (24 मार्च) को मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट हो सकता है। जेल में मुस्कान ने साहिल के साथ एक ही बैरक में रहने की इच्छा जताई है। जेल अधीक्षक का कहना है कि यदि कानूनी तौर पर मुस्कान और साहिल पति-पत्नी होते तो उनकी कंपाउंड में मुलाकात कराई जा सकती थी। ब्लड रिलेशनशिप में यदि कोई महिला और पुरुष एक जेल में बंद हैं, तब उन्हें दिन में मुलाकात के समय मिलवाया जा सकता है। नियमानुसार मुस्कान की यह मांग पूरी नहीं की जा सकती।