Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

दावत-ए-इफ़्तार का हुआ आयोजन | कांग्रेस नेता के इफ्तार पार्टी में पहुंचे कई राजनीति के दिग्गज |

रमजान महीने के पवित्र पर्व के अवसर पर दावतें इफ़्तार का आयोजन पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह के द्वारा टाउन स्कूल, आरा में आयोजित किया गया। जिसमें जिले से भारी संख्या में रोजेदार और आमलोग इफ्तार में शामिल हुए। इफ्तार के उपरांत पूर्व विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज वर्तमान स्थिति में देश के भीतर जिस तरह से धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है और नफरत का बीज बोया जा रहा है यह किसी से छुपी नहीं है।

रमजान का महीना अल्लाह की इबादत और गुनाहों की माफी का अवसर है। हमलोग रोजेदारों को अपने परिवार, समाज और रोज़गार की बेहतरी के लिए दुआ करते है।उन्होंने इस अवसर पर सभी से आग्रह किया कि वे एक-दूसरे की मदद करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।

इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोगों ने समाज में शांति और भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत पर जोर दिया और इस तरह के आयोजनों को और बढ़ावा देने की बात की। इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद डॉक्टर अजय कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद लाल दास राय, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम, रजी अहमद, डॉ अमित कुमार द्विवेदी, सत्य प्रकाशराय, जितेन्द्र शर्मा, मनीष पटेल, हाकीम प्रसाद, संतोष पाण्डेय, बिजेंद्र यादव,मनीष सिंहा, रशीद इमाम मिंटू, डॉ समर कादरी, प्रो सैफ, डॉ रमाशंकर प्रसाद, मोहमद एकराम आलम, अरशद मोहमद जफर, अल यूसुफ, असमंजस यादव, अनिल यादव, सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Akhtar Shafi
Akhtar Shafi
अख्तर शफी पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। "आज" अख़बार से शुरू हुआ सफर, नेशन भारतवर्ष तक पहुंच चुका है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.