भोजपुर जिले के सरैया गांव में रमजान के पवित्र महीने के 27वें दिन एक विशेष इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन समाजसेवी सोनाली सिंह के द्वारा आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए रखा गया। ताकि समाज में आपसी सौहार्द बना रहे। वहीं इस इफ्तार के अवसर पर सभी धर्मों के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए।

सामूहिक रूप से रोजा इफ्तार करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान सभी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। इफ्तार पार्टी के आयोजक सोनाली सिंह ने कहा कि रोजा इफ्तार से लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। रमजान का पवित्र महीना हमें एकजुट होकर रहने की सीख देता है।

हमें इस समाज में मिल जुलकर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी लोग इसमें आगे आए और जात पात धर्म से ऊपर बढ़कर सामने आए। उन्होंने कहा कि मैं ईद को लेकर एडवांस में बधाई दे रही हूं। ईद भाईचारे का प्रतीक है।
