देश के सबसे बड़े हत्याकांडो में शुमार सौरव राजपूत मर्डर मामले में एक से बढ़ कर एक खुलासे हो रहे है. खुलासे ऐसे कि मामले कि जांच कर रही पुलिस भी आश्चर्य में पड़ जा रही है. मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से सौरभ की हत्या की है उससे पुलिस तक सन्न है. मेरठ में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड देश का अबतक का सबसे क्रूर हत्याकांड बन गया है. इस हत्याकांड के मामले में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान और साहिल शुक्ला जेल में बंद हैं. इन सबके बीच तरह-तरह के रहस्यों से पर्दा उठ रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो सौरभ की हत्या कैसे की जाए ये आइडिया मुस्कान और साहिल का अकेला नहीं था, बल्कि इस पूरी प्लानिंग में एक फिल्म ने बड़ा किरदार अदा किया. जी हां, आपने सही पढ़ा अगर खबरों की माने तो सौरभ के मर्डर से पहले मुस्कान और साहिल ने तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म हसीन दिलरुबा देखी. हसीन दिलरुबा के दोनों पार्ट देखने के बाद मुस्कान के दिमाग में सौरभ के मर्डर करने का आईडिया आया.

पुलिस ने बताया कि मुस्कान इस घटना की सबसे बड़ी मास्टरमाइंड निकली. उसने पति को मारने के लिए यूट्यूब पर सर्च किया था. इस दौरान उन्होंने हसीन दिलरूबा फिल्म के बारे में पता चला. जिसमें तापसी पन्नू का अपने पति के दूर के रिश्तेदार हर्षवर्धन राणे के साथ अफेयर चलता है. जब इस बात कि भनक तापसी के पति को लगती है तो वह उससे झगड़ा करने लगता है. फिल्म के अंत में तापसी अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर देती है.

सौरभ हत्याकांड से अब पूरा देश वाकिफ है. मेरठ में पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी. मगर, यह हत्या कोई सामान्य नहीं थी, बल्कि क्रूरता के साथ की गई थी. उसके बाद सौरभ के शव के 15 टुकड़े करके ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इतना ही नहीं ये दरिंदे हत्या करने के बाद हिमाचल घूमने गए थे. यहां 11 दिन तक जमकर मस्ती की. फिर जब वापस आए तब हत्या का राज खुला. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.