झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा स्थापित होटल प्रबंधन संस्थान (IHM) रांची में संचालित त्रिवर्षीय बी. एससी इन होस्पितालिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम जो की राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद(NCHMCT) नॉएडा द्वारा संचालित है।
IHM Ranchi द्वारा पिछले सत्र में पास हुए स्नातक डिग्रीधारी 77 विद्यार्थियों लिए एक भव्य विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन संस्थान के परिसर में आयोजित की गयी| जिसमें बी.एससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन पाठ्यक्रम, बैच 2022-25 के पास आउट हुए सभी 77 विद्यार्थियों को अध्ययन समापन प्रमाण पत्र एवं देश-विदेश के विभिन्न होटलों एवं सेवा क्षेत्रों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार एवं अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष कुमार गंगवार तथा विशिष्ट अतिथि झारखंड सरकार के पर्यटन सचिव मनोज कुमार,IHM राँची के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ,विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक अस्वाल , एवं वरिष्ठ व्याख्याता डॉ. अनिंदिता भारद्वाज समेत इस अवसर पर मौजूद रहे सभी अतिथियों दीप प्रज्वलित कर इसकी विधिवत उद्घाटन करते हुए शुरुआत किया। साथ ही संस्थान की छात्र – छात्राओं द्वारा मनमोहक गणेश वंदना के साथ किया।वहीं इस अवसर पर IHM राँची के छात्र – छात्राओं द्वारा राज्य की कला संस्कृति को दर्शाते हुए सराहनीय झूमर नृत्य की प्रस्तुती दी गई।जिसकी उपस्थित सभी लोगों काफी प्रशंसा की।
महामहिम राज्यपाल ने छात्र- छात्राओं को दिया शुभकामनाएं
इस अवसर मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए सबसे पहले 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम हुई आतंकी हमले में मारे गए सभी 28 मासूम बेगुनाहों शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजली देते हुए इस अवसर पर बड़े पैमाने पर सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे अतिथियों, छात्र छात्राओं एवं अभिभवाकों का अभिवादन करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पाठ्यक्रम पूरा कर शतप्रतिशत रोजगार प्राप्त करने वालो छात्र छात्राओं को उनकी जीवन की नई शुरुआत के लिए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं दिया | साथ हीं छात्रों के जीवन को नयी दिशा देने वाले संस्थान के प्राचार्य एवं शिक्षकों की कड़ी मेहनत की काफी सराहना करते हुए कहा की छात्रों के लिए यह अवसर और चुनौती का समय है। जहाँ छात्र अपने विवेक एवं कुशल कौशल से आतिथ्य एवं सत्कार के क्षेत्र में उन्नति प्राप्त कर सके | उन्होंने इसकी व्यापकता को बताते हुए कहा यह क्षेत्र कल्पना से बड़ी है जहाँ रोजगार की असीम संभावनाएं है | उन्होंने वर्ष 2019 में संस्थान की स्थापना के बाद प्राप्त अनेकों उपलब्धियों की सहराना करते हुए छात्रों को आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में अपने साथ साथ संस्थान एवं राज्य का नेतृत्व कर बेहतर कार्य करने हेतु निर्देशित भी किया । साथ हीं सभी को अतिथि देवो भवः का अर्थ समझाते हुए छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकानाएं भी दी|

पर्यटन सचिव ने क्या कहा
पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार ने मंचस्थ उपस्थित मुख्य अतिथि, संस्थान के प्राचार्य, कर्मी, सभी अभिभावक एवं उपस्थितगणों का आभार व्यक्त करते हुए वर्ष 2025 में ग्रेजुएट हो रहे छात्रों को देशभर के प्रतिष्ठित होटलों एवं सेवा क्षत्रों में शतप्रतिशत रोजगार प्राप्त करने हेतु बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी | साथ उन्होंने अपने संबोधन में बताया की माननीय राज्यपाल की उपस्थिति बड़े हीं गर्व की बात है तथा संस्थान को और आगे ले जाने में प्रेरणा भी मिलेगी | इसके अलावा छात्रों को आतिथ्य सत्कार के क्षेत्र में जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने के साथ विभाग एवं संस्थान का नाम रौशन करने के प्रेरित भी किया | उन्होंने संस्थान द्वारा लगातार वर्षों में कड़ी मेहनत से अनेकों उपलब्धियों को हासिल करने के लिए काफी सराहा एवं बताया की भविष्य में संस्थान के विकास में हर जरूरतों को पूरा करने हेतु विभाग अग्रसर रहेगा |
IHM राँची के प्राचार्य ने कहा
आईएचएम रांची के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने इस समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए स्टूडेंट ऑफ द इयर एवं समेत सभी सफल छात्र – छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए डॉ भूपेश कुमार ने कहा कि यह संस्थान की 2019 में स्थापना के बाद से निरंतर 6 वर्षों में अपनी कड़ी मेहनत एवं लगन से देश के टॉप 10 उत्कृष्ट सरकारी होटल प्रबंधन संस्थानों में अपना नाम शुमार करते हुए, सीएसआर 2025 की रैंकिंग सर्वे में टॉप 3 स्थान प्राप्त करते हुए उल्लेखनीय और उत्कृष्ट सफलता हासिल किया है। जोकि अपने आप में इस संस्थान के लिए बहुत बड़ा गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर झारखण्ड राज्य के मिलेट “मड़ुआ” आधारित लगातार वर्षों में स्थापित कीर्तिमान, नयी दिल्ली में यूनेस्को द्वार आयोजित विश्व धरोवर सममिति की 46 वें सम्मलेन में संस्थान के छात्रों द्वारा प्रतिनिधियों का आतिथ्य सत्कार करने जैसे उपलब्धियों को सभी के समक्ष साझा किया| साथ हीं अपने संस्थान प्रिय छात्र – छात्राओं को इस वर्ष ग्रेजुएट होने एवं शतप्रतिशत रोजगार प्राप्त कर रहे छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। उन्होंने अपने संस्थान के छात्रों को संस्थान का ब्रांड अम्बेसडर बताते हुए रोजगार हेतु जहाँ भी जाएँ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने तथा अपने साथ साथ संस्थान का नाम रौशन करने हेतु निर्देशित किया |
साथ हीं टीम पर्यटन विभाग द्वारा जिस उद्देश्य से इस IHM राँची संस्थान की स्थापना की गयी उस ओर संस्थान लगातार वर्षों में छात्रों उच्च कोटि की शिक्षा देने के साथ सतप्रतिशत रोजगार मुहैया करा रहा है और आगे भी निरंतर अग्रसर रहेगा|
IHM राँची ने शतप्रतिशत सफलता
आईएचएम रांची के छात्रों ने संस्थान में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 100% प्लेसमेंट प्राप्त किया| कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देशभर के कुल 15 नामी-गिरामी बड़े एवं प्रतिष्ठित होटल ग्रुप कंपनियों एवं अन्य संस्थाओं ने हिस्सा लिया | जिसमें ताज होटल्स, पार्क होटल्स, ओबेरॉय होटल्स, आईटीसी होटल्स, सोडेक्सो, दिल्ली ड्यूटी फ्री, स्टर्लिंग, महिंद्रा ग्रुप, मेफेयर, मैकडोनाल्ड, लाइट बाइट, रिलायंस ग्रुप, बीकानेरवाला, बीएनआर चाणक्या जैसी प्रतिष्ठित होटल और सेवा क्षेत्रों की बड़ी बड़ी कम्पनियां शिरकत की|

100% प्लेसमेंट: देश-विदेश की टॉप कंपनियों ने मनाया भरोसा
IHM रांची के छात्रों ने 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड कायम करते हुए 15 प्रतिष्ठित होटल समूह और सेवा प्रदाताओं में नौकरी पाई। इनमें प्रमुख हैं:
- ताज होटल्स और पार्क होटल्स
- ओबेरॉय होटल्स और आईटीसी होटल्स
- स्टर्लिंग और महिंद्रा ग्रुप
- सोडेक्सो, रिलायंस ग्रुप
- मैकडोनाल्ड्स, लाइट बाइट
- बीकानेरवाला, बीएनआर चाणक्या तथा अन्य
प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार ने बताया कि छात्रों को एग्जीक्यूटिव, मैनेजमेंट ट्रेनी, होटल ऑपरेशंस ट्रेनी और एसोसिएट जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।
वहीं इस स्नातक समारोह का समापन संस्थान के विभाग्ध्यक्ष डॉ. आलोक अस्वाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ की गयी।

2025 का *स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर चुनी गई “बिदिशा रे “ने क्या कहा
IHN रांची संस्थान से 2025 सत्र में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर की टॉप विजेता चुनी गई सुश्री बिदिशा रे ने भावुक संबोधन में उपस्थित सभी अतिथियों एवं सहपाठियों को संबोधित करते कहा कि यह पल मेरे जीवन के लिए अत्यंत विशेष और विनम्रता से भरपूर पलो में से एक है ।यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे लिए व्यक्तिगत सम्मान नहीं है, बल्कि यह आप सभी का उस अद्भुत सहयोग और मार्गदर्शन का प्रतीक है जो मुझे आईएचएम रांची की इस प्रेरणादायक यात्रा में मिला। मैं हार्दिक रूप से हमारे माननीय प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार के साथ साथ सभी सम्मानित शिक्षकों, मार्गदर्शकों और अपने प्रिय मित्रों का आभार प्रकट करना चाहती हूँ जिससे आपके निरंतर सहयोग, प्रोत्साहन और मिले मार्गदर्शन ने मुझे हर कदम पर सशक्त बनाया। यह पुरस्कार सिर्फ मेरी मेहनत का फल नहीं है, बल्कि आईएचएम रांची के समृद्ध शैक्षणिक वातावरण, मूल्यों और अवसरों की झलक है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे संस्थान का हिस्सा रही हूं जिसने हमें सिर्फ पढ़ाया ही नहीं, बल्कि हमें जीवन के लिए मजबूत स्तंभ की तरह तैयार किया। आज जब मैं अपने जीवन के अगले चरण की ओर शक्तिशाली रूप से आगे बढ़ रहा हूँ, मैं वादा करता हूँ कि आईएचएम रांची की विरासत को गर्व, जुनून और उद्देश्य के साथ आगे उच्च शिखर तक ले जाने का प्रयास करूंगी।

IHM राँची संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार की कुशल नेतृत्व की कहानी
IHM राँची संस्थान की संस्थापक प्राचार्य रहे डॉ भूपेश कुमार ने अपने 6 से निरंतर प्रबंधकीय कौशल एवं अपने कड़ी लग्न अथक परिश्रम परिश्रम से आज रांची जैसे नई संस्थान को उच्च शिखर पर पहुंचाते हुए देश के प्रतिष्ठिति प्रबंधन संस्थानों की श्रेणी में अग्रणी रूप से आगे ला खड़ा करते हुए तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया जोकि अपने आप में IHM राँची संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है।
उन्होंने,“Naition भारतवर्ष”से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि मैं अपने संस्थान की छात्र छात्राओं को अपने पुत्र पुत्री के सामन समान नजरें से देखता हूं। मेरी पहली और आखिरी प्राथमिकता रहती है कि कैसे उल्लेखनीय रूप से निरंतर आगे बढ़ते रहे इसके लिए मैं हमेशा अपनी सारी ऊर्जा संस्थान के समर्पित कर करते रहता हूं ताकि मेरे संस्थान से बच्चे अच्छा करें। आज उसी का परिणाम है IHM रांची की शत प्रतिशत रिजल्ट और शत प्रतिशत छात्र छात्राओं को नौकरी प्लेसमेंट के तौर पर मिल रही है। देश विदेश की नमी – गिरामी के प्रबंधकीय संस्थान यहां आकर कैंपस सलेक्श कर रही है। यह हमारी संस्थान के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि और गर्व की बात है।