शादी के जश्न की चकाचौंध के बीच अचानक उठी चीख-पुकार ने सब कुछ बदल दिया। खुशियों से भरा माहौल पल भर में मातम में डूब गया जब पटना से सटे नौबतपुर के नरेंद्र रामपुर गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान बार बालाओं के डांस पर पैसे लुटाने को लेकर बराती और सराती आपस में भिड़ गए। लाठी-डंडों से हुई हिंसक झड़प में दूल्हे के चाचा की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हंसी-खुशी का माहौल कैसे बन गया मातम?
हनुमानगंज (थाना शाहपुर) से नरेंद्र रामपुर गांव बारात आई थी। स्वागत-सत्कार, हंसी-मजाक और भोज के बाद जब बाराती रंगारंग कार्यक्रम में पहुंचे, तो माहौल बेहद खुशनुमा था। देर रात करीब एक बजे स्टेज पर बार बालाओं का नृत्य चल रहा था। तभी पैसों की बारिश करने की होड़ में दोनों पक्षों के युवकों के बीच तनातनी शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले हल्की कहासुनी हुई, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे और कुर्सियां चलने लगीं। नशे में चूर युवकों ने डांसर को अपने-अपने पक्ष में खींचने की कोशिश की और विवाद इतना बढ़ा कि शामियाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।
खुलेआम शराब और नशे ने बिगाड़ी स्थिति
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों के कई युवक शराब के नशे में धुत थे। फरमाइशी गानों पर डांस देखने के दौरान नशे में बेकाबू युवकों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। इसी बीच, डांसर को अपने नजदीक बुलाने को लेकर विवाद और बढ़ गया। बात हाथापाई से निकलकर पत्थरबाजी तक जा पहुंची। शमियाने के अंदर अफरातफरी मच गई, बच्चे और महिलाएं चीखती-चिल्लाती इधर-उधर भागने लगीं।
हंगामे में बरसती कुर्सियों और उड़ती ईंटों के बीच दूल्हे बिट्टू कुमार के चाचा ललित यादव (38 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ललित यादव की मौत ने तोड़ दिया परिवार का दिल
ललित यादव शाहपुर थाने के हनुमानगंज गांव के निवासी थे। परिवार के लोग जो कुछ घंटों पहले तक बेटे की शादी में मगन थे, अब शव के सामने बिलखते नजर आए। घर के आंगन में पसरा सन्नाटा, औरतों के करुण क्रंदन और पुरुषों के रोते-बिलखते चेहरों ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया।
दो दर्जन से अधिक घायल, कई की हालत गंभीर
इस झगड़े में दूल्हे समेत दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। कई घायलों को पटना के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, दोषियों पर कार्रवाई की तैयारी
घटना की सूचना मिलते ही नौबतपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे लोगों को तितर-बितर कर स्थिति को काबू में किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि विवाद शराब पीने और डांसर को पैसे देने की प्रतिस्पर्धा को लेकर हुआ था। कुछ संदिग्धों को चिन्हित किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
शादी के सपनों की चिता जल गई
जिस शादी के लिए महीनों से तैयारियां हो रही थीं, जिसमें परिवार ने अपनी खुशियों का सपना संजोया था, वह एक रात में खून और आंसुओं में बदल गई। लाल जोड़े में सजी दुल्हन, जिसने नई जिंदगी के सपने देखे थे, अब शोक में डूबी हुई है। गांव नरेंद्र रामपुर में अब भी मातम पसरा हुआ है। लोग एक-दूसरे से फुसफुसाते हुए सिर्फ यही सवाल कर रहे हैं कि आखिर एक जश्न में इतनी बड़ी त्रासदी क्यों और कैसे हो गई?