राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक सक्रिय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो अपनी कार पर ‘प्रेस’ और ‘हाइकोर्ट’ का स्टीकर लगाकर सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकते हुए शहर में गांजा सप्लाई करता था। आरोपी के पास से 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।

मुखबिर की सूचना पर बिछाया गया जाल
पुलिस को यह सफलता एक विशेष सूचना के आधार पर मिली। मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फैजुल्लागंज स्थित मौर्य मार्केट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा गांजा सप्लाई किए जाने की सूचना मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी नॉर्थ के निर्देश पर तत्काल एक टीम गठित की गई और इलाके में चेकिंग अभियान चलाया गया।
‘प्रेस’ और ‘हाइकोर्ट’ का सहारा लेकर करता था तस्करी
चेकिंग के दौरान पुलिस ने मौके पर संदिग्ध युवक पंकज वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पंकज जिस वाहन का इस्तेमाल करता था, उस पर ‘प्रेस’ और ‘हाइकोर्ट’ के स्टीकर चिपकाए गए थे, ताकि वह पुलिस जांच से बच सके। वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में – लगभग 21 किलोग्राम – गांजा मिला, जिसे आरोपी शहर में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करने की फिराक में था।
शहर में लंबे समय से फैला रहा था नशे का जाल
पूछताछ में खुलासा हुआ कि पंकज वर्मा लखनऊ के विभिन्न इलाकों में काफी समय से गांजा की तस्करी कर रहा था। वह अपने वाहन पर लगाए गए फर्जी पहचान-सूचक स्टीकरों की आड़ में बेरोकटोक घूमता था और नशे का सामान छात्रों, युवाओं और नशा करने वालों तक पहुंचाता था।
डीसीपी नॉर्थ ने दी कार्रवाई की जानकारी
डीसीपी नॉर्थ ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। इस मामले में जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
नशा तस्करी के खिलाफ सख्ती
लखनऊ पुलिस की यह कार्रवाई शहर में बढ़ती नशा तस्करी पर एक कड़ा प्रहार मानी जा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट संकेत दिया गया है कि नशे के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा, खासकर उन लोगों के विरुद्ध जो फर्जी पहचान या प्रभाव का इस्तेमाल करके कानून को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
आगे की कार्रवाई जारी
फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस की टीम अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। यह मामला राजधानी में नशे के गहरे नेटवर्क की ओर इशारा करता है, जिसे तोड़ने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।