Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

Bihar news: अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन की बैठक..,आलोक अंजन बने जिलाध्यक्ष

शहर के होटल आरा ग्रांड में बुधवार को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सूढ़ी समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की गई। समाज को संगठित करने, राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने एवं आगामी महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में शामिल प्रमुख पदाधिकारी

इस बैठक में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के बिहार संयोजक डॉ. वरुण कुमार, कोषाध्यक्ष विष्णु महतो, पटना प्रमंडल संयोजक राजेश कुमार, सीतामढ़ी जिला संयोजक नवल किशोर, पटना प्रमंडल के सह संयोजक मनीष कुमार, भोजपुर जिला संयोजक प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, कोषाध्यक्ष नवल किशोर प्रसाद एवं प्रदेश नेता राममूर्ति प्रसाद समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

8 जून को पटना में महासम्मेलन का आयोजन

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा वर्ग (OBC) में शामिल करने और बिहार में अपनी राजनीतिक दावेदारी को सशक्त करने के उद्देश्य से आगामी 8 जून को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) समाज का महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस महासम्मेलन में पूरे प्रदेश के सूढ़ी समाज के लोग एकत्रित होकर अपनी एकजुटता प्रदर्शित करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों के तहत आरा में यह बैठक आयोजित की गई।

नई कमेटी का गठन

बैठक में सर्वसम्मति से नई कमेटी का गठन किया गया। बांसटाल, आरा निवासी आलोक अंजन को अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें शामिल हैं:

  • उपाध्यक्ष: सोनू गुप्ता (संदेश), राजेश प्रसाद गुप्ता (फतेहपुर), अजीत कुमार मुन्ना (नवादा), अजय कुमार गुप्ता (नवादा), शुभम कुमार (करमनटोला)
  • सचिव: कृष्ण मुरारी प्रसाद (आरा, नवादा)
  • सह सचिव: अमित कुमार (कुल्हड़िया)
  • कोषाध्यक्ष: नवल किशोर प्रसाद (नवादा)
  • सह कोषाध्यक्ष: वीरेंद्र कुमार (वलीगंज)

संरक्षक मंडल और सलाहकार समिति का गठन

इसके अलावा, संरक्षक मंडल में कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया:
राम मूर्ति प्रसाद (बहियारा), अजय कुमार साह (डीटी रोड आरा), राजेंद्र प्रसाद (तरी मोहल्ला), राज कुमार प्रसाद (नवादा), राज कुमार (महादेवा), श्रीराम प्रसाद (सरैंया), नर्वदेश्वर प्रसाद उर्फ दीपू जी (नवादा), निर्मल प्रसाद (रामगड़िया), निर्मल कुमार (महादेवा)।

सलाहकार समिति में नियुक्त सदस्य:
प्रशांत कुमार उर्फ बंटी (एमपी पी बाग), अजय आकाश (पुरानी पुलिस लाइन), आलोक रंजन (हॉस्पिटल रोड), राजू साह, संजय कुमार (एमपी बाग)।

नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष का संबोधन

अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष आलोक अंजन ने कहा,
“सूढ़ी समाज के लोग अलग-अलग दिशाओं में बिखर गए थे, उन्हें एकजुट करने का यह प्रयास है। हमारा उद्देश्य समाज को मजबूती देना और सरकार के समक्ष अपनी मांगों को प्रभावी ढंग से रखना है।”

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए युवाओं एवं महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए युवा एवं महिला कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा सके।

संगठन की रणनीति और भविष्य की योजनाएँ

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महासम्मेलन की तैयारियों को तेज करने और समाज को एकजुट करने की प्रतिबद्धता जताई। इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने, राजनीतिक पहचान स्थापित करने और समाज के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। यह बैठक सूढ़ी समाज की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

Akhtar Shafi
Akhtar Shafi
अख्तर शफी पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। "आज" अख़बार से शुरू हुआ सफर, नेशन भारतवर्ष तक पहुंच चुका है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.