Bihar crime : आरा नगर थाना क्षेत्र के भलुहीपुर गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात में 18 वर्षीय ऑटो चालक गोलू कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

छह गोलियां, मौके पर चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हथियारबंद अपराधियों ने गोलू पर बेहद नजदीक से ताबड़तोड़ छह गोलियां दागीं। गोलू कुमार, जो पेशे से ऑटो चालक था और वकील यादव का पुत्र था, गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन और ग्रामीण उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
बीते शाम हुए विवाद से जुड़ी आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुधवार शाम गोलू कुमार का गांव के ही कुछ युवकों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस का मानना है कि संभवतः उसी विवाद की रंजिश में इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है।
गड़हनी पशु मेले जा रहे थे गोलू
परिजनों ने बताया कि शनिवार को गोलू अपने ऑटो से लगभग दो लाख रुपये लेकर गड़हनी में आयोजित पशु मेले में गाय खरीदने के लिए निकला था। इसी दौरान अखाड़ा के पास घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, गांव में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल को घेरकर जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और पूरे घटनाक्रम की गहनता से तहकीकात कर रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
इधर, गोलू के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में गहरा तनाव व्याप्त है। एहतियातन पुलिस ने क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है।