पटना में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आय दिन गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को मौत के घाट उतार दिया है। युवक की हत्या का अभी मुख्य वजह सामने नहीं आई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी है।

मिल रहे जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ एक युवक को दर्जनों गोलियां मारी है। जिससे मौके पर युवक की मौत हो गयी।यह घटना पटना जहानाबाद रोड में बिजली ऑफिस के पास घटी है। बताया जा रहा है की पहले से घात लगाकर बैठे कई अपराधियों ने युवक को पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दर्जनों राउंड गोली मारी है।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार 6 से 7 की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं दिनदहाड़े घटित हुई इस खौफनाक घटना से हड़कंप मच गया है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
वहीं पुलिस ने मौके से दर्जनों राउंड खोखा बरामद किया है और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीँ पुलिस अपराधियों की धड़ पकड़ में जुट गयी है। जगह जगह छापेमारी कर रही है।हालाँकि घटना को किस वजह से अंजाम दिया गया है। इसका अभीतक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस घटना की गहन जांच में जुटी है।
पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खास कर दानापुर , पालीगंज, और मसौढ़ी अनुमंडल क्षेत्रों आय दिन एक से बढ़कर एक कई अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। जोकि रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते चौबीस घंटों में बिहटा में एक वृद्ध की हत्या, पालीगंज अनुमंडल के बिक्रम में एक विस्तारित सोलर पैनल प्लांट में 30 लाख से अधिक उपकरण लुट और आज अभी कुछ ही देर पहले मसौढ़ी अनुमंडल में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक की अंधाधुंध गोलियों से भून कर मौत की घाट उतार दिया। जिससे साफ दिखाई देती है कि अपराधियों की मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अपराधियों द्वारा की जा रही अपराधिक घटनाओं से पटना पुलिस की नींद उड़ा दिया है। जिसपर पुलिस को नियंत्रित करना एक बड़ी चुनौती साबित होगी।