पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात दो दर्जन से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने एक सोलर पैनल प्लांट पर धावा बोलकर गार्ड को बंधक बना लिया और करीब 30 लाख रुपये से अधिक मूल्य के सोलर पैनल, बैटरी और अन्य कीमती उपकरण लूट लिए। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना बिक्रम नगर पंचायत अंतर्गत आसपुरा गांव से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर सोन नहर के किनारे स्थित “नौधर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड” सोलर पैनल प्लांट में घटी। अपराधियों ने हथियार के बल पर प्लांट में तैनात दोनों गार्डों को बंधक बनाकर 80 सोलर पैनल, बैटरी और अन्य महंगे उपकरणों को ट्रक में लादकर फरार हो गए।

गार्ड को बंधक बनाकर आराम से की लूट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी संख्या में 20 से 25 के करीब थे और सभी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान उन्होंने प्लांट के सुरक्षा गार्डों के साथ मारपीट की और उन्हें बंधक बनाकर कई घंटों तक रखा। इसके बाद आराम से कीमती सामान लूट कर मौके से फरार हो गए।
प्लांट संचालक ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
नौधर्म एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सौरभ प्रताप ने बिक्रम थाना में घटना की लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि लुटेरे हथियारों से लैस थे और उन्होंने दोनों गार्डों को धमकाकर प्लांट में घुसकर लाखों की संपत्ति लूट ली। उन्होंने मामले की गहन जांच कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने की मौके पर जांच, सुराग जुटाए
बिक्रम थाना प्रभारी विनोद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई और वहां से आरी समेत कई औजार और साक्ष्य बरामद किए गए हैं, जिन्हें अपराधियों ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किया था।”
पुलिस के अनुसार, लूट की इस संगठित घटना को अंजाम देने में अपराधियों ने पूर्व नियोजित तरीके से काम किया। फिलहाल, पुलिस की कई टीमें संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने की उम्मीद है।