Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात: अब चलती ट्रेन में भी मिलेगा एटीएम की सुविधा, इस एक्सप्रेस से हुई शुरूआत

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक नई और अत्याधुनिक सुविधा देकर सफर को और भी आरामदायक और सुलभ बना दिया है। अब यात्री चलती ट्रेन में भी एटीएम सेवा का लाभ उठा सकेंगे। इसकी शुरुआत सेंट्रल रेलवे (सीआर) ने मुंबई-मनमाड के बीच चलने वाली लोकप्रिय पंचवटी एक्सप्रेस में की है।

चलती ट्रेन में ATM – यात्रियों को राहत

रेलवे की यह पहल उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो यात्रा के दौरान नकदी की कमी से जूझते हैं। अब यात्रियों को न तो स्टेशन उतरकर पैसे निकालने की जरूरत पड़ेगी और न ही सफर के दौरान नकदी खत्म होने की चिंता सताएगी।

सीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि

“पंचवटी एक्सप्रेस के वातानुकूलित चेयर कार कोच में एक निजी बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया एटीएम प्रायोगिक आधार पर लगाया गया है। इसे जल्द ही यात्रियों के लिए चालू कर दिया जाएगा।”

कहां लगाया गया है एटीएम?

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, एटीएम को कोच के पिछले हिस्से में एक विशेष कक्ष में लगाया गया है, जो पहले अस्थायी पेंट्री के रूप में उपयोग में था। इस कक्ष को एटीएम यूनिट के अनुसार परिवर्तित किया गया है, जहां यात्रियों की सुरक्षा और पहुंच को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत शटर दरवाजा भी लगाया गया है।

मनमाड वर्कशॉप में हुआ संशोधन

इस परियोजना को पूरा करने के लिए आवश्यक संशोधनों को मनमाड रेलवे वर्कशॉप में अंजाम दिया गया। एटीएम कक्ष को कोच के डिजाइन और ट्रेन की गति के अनुकूल बनाया गया है ताकि संचालन में कोई व्यवधान न हो और सुरक्षा मानकों का पूरा पालन हो।

पंचवटी एक्सप्रेस – एक लोकप्रिय इंटरसिटी ट्रेन

पंचवटी एक्सप्रेस मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) और मनमाड जंक्शन के बीच प्रतिदिन चलती है। यह ट्रेन लगभग 4 घंटे 35 मिनट में यात्रा पूरी करती है। सुबह और शाम के सुविधाजनक समय में चलने वाली यह ट्रेन यात्रियों में बेहद लोकप्रिय है, खासकर दैनिक अप-डाउन करने वाले यात्रियों के बीच।

क्यों खास है यह पहल?

  • यात्रा के दौरान नकदी की उपलब्धता
  • आपात स्थिति में पैसों की निकासी की सुविधा
  • टेक्नोलॉजी और रेलवे के समन्वय की मिसाल
  • डिजिटल इंडिया को रेल के जरिए बढ़ावा

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो अन्य प्रमुख ट्रेनों में भी एटीएम सुविधा लागू की जा सकती है।

Amlesh Kumar
Amlesh Kumar
अमलेश कुमार Nation भारतवर्ष में सम्पादक है और बीते ढाई दशक से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिकता जगत की अनुभव के साथ पंजाब केशरी दिल्ली से शुरुवात करते हुए दिनमान पत्रिका ,बिहारी खबर, नवबिहार, प्रभात खबर के साथ साथ मौर्य टीवी, रफ्तार टीवी,कशिश न्यूज, News4Nation जैसे मीडिया हाउस में काम करते राजनीति, क्राइम, और खेल जैसे क्षेत्रों में बेबाक और बेदाग पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.