श्रीरामनवमी शोभायात्रा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमपूज्य त्रिकालदर्शी परमसिद्ध विदेह संतश्रीदेवराहाशिवनाथदासजी महाराज के सान्निध्य में श्रीरामनवमी शोभायात्रा की सफलता को लेकर आरा शहर के महादेवा स्थित हनुमान मंदिर में एक बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी रामभक्तो को संबोधित करते हुए संतश्रीदेवराहाशिवनाथदासजी महाराज ने कहा कि भगवान राम सगुण और निर्गुण दोनों ही रूप में हैं।वह धर्म की हानि होने पर और संतों तथा भक्तों के रक्षार्थ इस धरा धाम पर सगुण रुप में अवतार लिए है।

भगवान व्यापक, अकल (निरवयव), इच्छारहित, अजन्मा और निर्गुण है तथा ना इनका नाम है न रूप, वही भगवान भक्तों के लिए नाना प्रकार के अनुपम चरित्र करते हैं।बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी एवं केंद्रीय कमिटी और आरा शहर के विभिन्न वार्ड और ग्रामीण झांकियों के सदस्य मौजूद थे।जिसमें श्री रामनवमी समिति के महासचिव श्री शंभू चौरसिया जी ने सभी झांकी प्रमुखों को प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइंस को बताते हुए उन्हें लाइसेंस फॉर्म सौंपा। झांकी सह प्रभारी श्री हरिओम जी ने सभी झांकियों को अनुशासन एवं शांतिपूर्ण निकलने का आग्रह किया गया। डॉ एस.के. सिंह जी ने सभी रामभक्तो को संबोधित करते हुए प्रभु श्री राम जी के मर्यादा एवं उनके विशेषता का महिमामंडन किया।

बैठक में श्री रामनवमी समिति से कोषाध्यक्ष गोकुल जी, सह कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जी, सुरक्षा प्रमुख राजेश्वर पासवान, अजय सिंह जी, शैलेन्द्र जी, मोहन विश्वकर्मा जी, नवीन प्रकाश जी, अविनाश कुमार जी, अनिल कुमार, आनंद कुमार, समिति कुमार, राम जी बहादुर, वीरेंद्र चंद्रवंशी, काशीनाथ सिंह, राजू जी, आर. के. उपाध्याय जी, बादल जलन जी, विक्की जी, रुद्र प्रताप राणा जी, चंद्रमा प्रसाद जादव और नितिन राज पाठक आदि उपस्थित थे।