Friday, September 5, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

पटना के आकाश में पहली बार भारतीय वायुसेना का एयर शो, सूर्यकिरण टीम दिखाएगी शौर्य प्रदर्शन

बिहार की राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना के भव्य एयर शो का आयोजन होने जा रहा है। गंगा के किनारे बसे पटना के आकाश में 23 अप्रैल को भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम (SKAT) अपने हवाई करतबों से शौर्य और पराक्रम का शानदार प्रदर्शन करेगी। इस ऐतिहासिक आयोजन की फुल ड्रेस रिहर्सल आज 22 अप्रैल को होगी, जिसके लिए प्रशासन और वायुसेना ने चाक-चौबंद तैयारियां कर ली हैं।

आज रिहर्सल, कल रोमांचक प्रदर्शन

करीब एक घंटे तक चलने वाले इस एयर शो में वायुसेना के नौ लड़ाकू विमान पटना के जेपी गंगा पथ के ऊपर से एक साथ उड़ान भरते हुए चकाचौंध कर देने वाले करतब दिखाएंगे।

21 अप्रैल को भी सूर्यकिरण टीम ने रिहर्सल की थी, जबकि आज फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद कल का मुख्य प्रदर्शन लोगों के लिए खुले तौर पर आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, रूडी हैं आयोजक

इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मुख्य आयोजनकर्ता राज्यसभा सांसद राजीव प्रताप रूडी हैं। रूडी ने कहा कि यह आयोजन बिहार के लिए “गौरव का क्षण” है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “आजादी के बाद पहली बार बिहार में इस तरह के भव्य सैन्य कार्यक्रम को मंजूरी मिली है।”

वीर कुंवर सिंह को समर्पित

यह आयोजन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। वायुसेना गंगा नदी के ऊपर से फ्लाईपास्ट कर वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देगी।

आकाशगंगा टीम भी एयर शो का हिस्सा बनेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के 12 पैरा-जंपर आसमान से छलांग लगाते हुए हाथों में वीर कुंवर सिंह की तस्वीरें लेकर अद्भुत नजारा पेश करेंगे।

ये करतब सजा देंगे आसमान

  1. डायमंड फॉर्मेशन: नौ विमान हीरे के आकार में उड़ान भरते नजर आएंगे।
  2. लूप एंड बैरल रोल: विमान गोल और बेलनाकार आकृतियों में घूमकर कौशल प्रदर्शन करेंगे।
  3. बॉम्ब बर्स्ट: विमान तेज गति से विभिन्न दिशाओं में फैलते नजर आएंगे, जिससे विस्फोट जैसी छवि बनेगी।
  4. हार्ट फॉर्मेशन: विमान दिल का आकार बनाकर देशभक्ति का संदेश देंगे।
  5. क्रॉस ओवर ब्रेक: दो विमान तेजी से आमने-सामने उड़ते हुए अंतिम समय में एक-दूसरे को चीरते हुए निकलेंगे।

युवाओं को प्रेरित करने का अवसर

इस आयोजन का उद्देश्य केवल रोमांच भरना नहीं है, बल्कि युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना भी है। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के शौर्य, अनुशासन और अद्भुत तकनीकी कौशल को नजदीक से देखने का दुर्लभ अवसर मिलेगा।

गंगा पथ रहेगा बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

23 अप्रैल को एयर शो के दौरान गंगा पथ पूरी तरह बंद रहेगा ताकि कार्यक्रम निर्विघ्न संपन्न हो सके। सभ्यता द्वार के पास आम लोगों के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। संभावित भीड़ को देखते हुए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गौरवशाली इतिहास

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का गठन 1996 में भारतीय वायुसेना के नंबर 52 स्क्वाड्रन के रूप में किया गया था। यह टीम कर्नाटक के बीदर एयर फोर्स स्टेशन से संचालित होती है। शुरू में इसने HAL HJT-16 किरण Mk. 2 विमान का इस्तेमाल किया और आज यह देश-विदेश में भारत के वायुशक्ति का प्रतीक बन चुकी है।

बिहार के लिए ऐतिहासिक अवसर

अब तक भारत का सबसे बड़ा एयर शो बेंगलुरु में होता था, लेकिन पहली बार बिहार में इस स्तर का भव्य आयोजन हो रहा है। यह केवल शौर्य और तकनीक का प्रदर्शन नहीं, बल्कि बिहार के गौरव और देशभक्ति की भावना को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला ऐतिहासिक क्षण होगा।

Amlesh Kumar
Amlesh Kumar
अमलेश कुमार Nation भारतवर्ष में सम्पादक है और बीते ढाई दशक से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिकता जगत की अनुभव के साथ पंजाब केशरी दिल्ली से शुरुवात करते हुए दिनमान पत्रिका ,बिहारी खबर, नवबिहार, प्रभात खबर के साथ साथ मौर्य टीवी, रफ्तार टीवी,कशिश न्यूज, News4Nation जैसे मीडिया हाउस में काम करते राजनीति, क्राइम, और खेल जैसे क्षेत्रों में बेबाक और बेदाग पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.