Friday, September 5, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

सियाचिन के वीर नायक रामानुज की प्रतिमा पर सजदा, पालीगंज की मिट्टी ने फिर कहा – तुम अमर हो!

जम्मू-कश्मीर के सियाचिन ग्लेशियर पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए पालीगंज के वीर सपूत नायक रामनुज कुमार यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर मंगलवार को उनके पैतृक गांव परियों में स्थित भव्य स्मारक स्थल पर शहीद को याद करने और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव में आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में आमजन, राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। सभी ने शहीद की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नम आंखों से याद किया।

इस अवसर पर शहीद की स्मृति में आयोजित ‘शहीद नायक रामनुज यादव क्रिकेट टूर्नामेंट’ का फाइनल मुकाबला भी खेला गया, जिसमें रामपुर नगवां की टीम ने सिकंदरपुर क्रिकेट टीम को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।

सियाचिन की बर्फीली ऊंचाइयों पर भारत माता के चरणों में बलिदान

पालीगंज अनुमंडल के परियों गांव निवासी ललन यादव के पुत्र रामनुज कुमार यादव भारतीय सेना की मराठा रेजिमेंट की 22वीं बटालियन में तैनात थे। वर्ष 2022 में वे जम्मू-कश्मीर के लद्दाख स्थित सियाचिन ग्लेशियर के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में देश की सेवा में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान उनकी बटालियन का ट्रांसफर पास की पोस्ट पर हुआ। इसी क्रम में साथियों के साथ गश्ती वाहन में जा रहे थे कि अचानक वाहन एक गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में नायक रामनुज यादव समेत 10 जवान शहीद हो गए। वे मां भारती की सेवा में हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहुति दे गए।

गांव में बना भव्य स्मारक और स्मृति द्वार

शहीद नायक रामनुज की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उनके परिजनों और गांववासियों ने परियों गांव में एक विशाल आदमकद प्रतिमा के साथ भव्य स्मारक स्थल का निर्माण कराया है। हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर यहां शहादत दिवस का आयोजन होता है, जिसमें समाज के हर वर्ग के लोग भाग लेते हैं। साथ ही SH-69 मार्ग पर स्थित स्मृति द्वार से होते हुए श्रद्धालु स्मारक स्थल तक पहुंचते हैं।

गणमान्य अतिथियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

इस श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल हुए। प्रमुख अतिथियों में शामिल थे:

  • दीनानाथ सिंह यादव (राजद जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक)
  • संदीप सौरभ (वर्तमान विधायक)
  • सुनील यादव (लोजपा महासचिव)
  • नंदकिशोर कुशवाहा (जदयू नेता)
  • अरविंद यादव (युवा सामाजिक नेता)
  • सुशील यादव (आप नेता),
  • संजय यादव, हैप्पी यादव (नगर परिषद प्रतिनिधि),
  • मिथलेश कुमार (जदयू प्रखंड अध्यक्ष),
  • रविशंकर कुशवाहा, राजीव रंजन, हेमंत पटेल, देवलगण दास (पूर्व मुखिया),
  • दुर्गेश नारायण, चंद्रेश नारायण (भाजपा युवा नेता)

सभी अतिथियों ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद के परिजन, पिता ललन यादव, बड़े भाई जयप्रकाश यादव और मंझले भाई रामजी यादव भी उपस्थित थे।

क्रिकेट टूर्नामेंट में दिखा युवा जोश और देशभक्ति

शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला रामपुर नगवां और सिकंदरपुर की टीमों के बीच खेला गया। सिकंदरपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 121 रन बनाए, जिसमें आलोक कुमार ने 44* और इंदल कुमार ने 30 रन की अहम पारी खेली।

जवाब में रामपुर नगवां की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज ऋतिक कुमार (46 रन) और लक्की कुमार (19 रन) ने पहले विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी।

मैन ऑफ द मैच का खिताब ऋतिक कुमार को दिया गया। विजेता और उपविजेता टीम को गणमान्य अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मैच को देखने के लिए आसपास के गांवों से सैकड़ों दर्शक मौजूद थे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

सेना ने भी दी श्रद्धांजलि, परिजनों को सौंपा स्मृति चिह्न

शहीद रामनुज यादव की बटालियन मराठा रेजिमेंट की 22वीं बटालियन से जुड़े सैनिक अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे। उन्होंने शहीद के परिजनों को सेना की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किया और उनके साहस, समर्पण और बलिदान को सलाम किया।

पालीगंज के लाल की अमर गाथा

शहीद नायक रामनुज कुमार यादव की तीसरी पुण्यतिथि एक बार फिर यह याद दिला गई कि कैसे भारत माता के सच्चे सपूत सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। परियों गांव में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण था कि रामनुज यादव केवल एक सैनिक नहीं, बल्कि पालीगंज की शान बन चुके हैं

इस अवसर ने ना केवल उन्हें श्रद्धांजलि देने का मौका दिया, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित किया कि देश सेवा सर्वोच्च धर्म है और शहीदों की स्मृतियां हमेशा हमें कर्तव्य पथ पर दृढ़ रहने की प्रेरणा देती हैं।

Amlesh Kumar
Amlesh Kumar
अमलेश कुमार Nation भारतवर्ष में सम्पादक है और बीते ढाई दशक से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिकता जगत की अनुभव के साथ पंजाब केशरी दिल्ली से शुरुवात करते हुए दिनमान पत्रिका ,बिहारी खबर, नवबिहार, प्रभात खबर के साथ साथ मौर्य टीवी, रफ्तार टीवी,कशिश न्यूज, News4Nation जैसे मीडिया हाउस में काम करते राजनीति, क्राइम, और खेल जैसे क्षेत्रों में बेबाक और बेदाग पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.