आरा शहर का रामलीला मैदान बुधवार की रात पूरी तरह श्रीकृष्ण भक्ति में डूबा नजर आया, जब डिजिटल श्रीकृष्ण लीला के चौथे दिन वैष्णवी कला मंच, मुरादाबाद की टीम ने अपनी मनोहारी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। लीला का आयोजन श्रीकृष्ण लीला समिति के तत्वावधान में किया गया है और इसमें प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।

गणेश वंदना और सरस्वती पूजन से हुआ आरंभ
चौथे दिन का शुभारंभ पारंपरिक गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी अजय सिंह, डॉ. विकास, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ बबलू समेत विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार ने किया, जबकि स्वागत की भूमिका आलोक अंजन और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने निभाया।

जब मंच पर गूंजे छठी मैया के गीत और “जय आरण्य देवी”
चौथे दिन की लीला में महापर्व छठ पर केंद्रित सांस्कृतिक प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कलाकारों ने छठी मैया की आराधना में भजन और गीतों की अद्भुत प्रस्तुति दी। इसके बाद तिरुपति बालाजी और फिर आरा की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी की झांकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
“जय आरण्य देवी” के गगनभेदी नारों के साथ मंच और मैदान एकसाथ भक्ति में लीन हो गया।

महारास, फूलों की होली और कालिया नाग मर्दन से खींचा ध्यान
कार्यक्रम का आकर्षण रही महारास और फूलों की होली। कलाकारों ने राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली का मंचन करते हुए श्रद्धालुओं पर करीब 100 किलो गेंदा फूल बरसाए। इसके बाद “कालिया नाग मर्दन”, “गोवर्धन लीला” और “अबीर होली” की भव्य प्रस्तुति ने माहौल को आध्यात्मिक और रंगारंग बना दिया।
सम्मान समारोह और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही समाजसेवी भोला शर्मा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के बीच बुंदिया-मूढ़ी से निर्मित प्रसाद वितरित किया गया।
प्रसाद काउंटर पर दान संग्रह केंद्र भी स्थापित किया गया है, जहां लोग श्रीकृष्ण लीला के आयोजन हेतु यथाशक्ति सहयोग कर रहे हैं। 25 अप्रैल को समापन के दिन हलवा का वितरण किया जाएगा।
आयोजन समिति और प्रायोजक की सहभागिता
आयोजन की सफलता में श्रीकृष्ण लीला समिति के संरक्षक पद्मश्री भीम सिंह ‘भवेश’, अजय प्रसाद, सत्यनारायण व्याहुत और सलाहकार मंडल के डॉ. कृष्ण कुमार, संतोष सोनी, रतन प्रताप सिंह, अमीत कुमार उर्फ भोलू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुख्य कमेटी के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुड्डू, महासचिव आदित्य विजय जैन, सचिव जितेंद्र व्याहूत, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्तियों की सक्रिय भागीदारी रही।
आज के प्रायोजक थे — कुमार अभिषेक (श्याम स्टील) और सह-प्रायोजक अमन कुमार गौतम (महावीर हार्डवेयर)।
अंतिम दिन का कार्यक्रम रहेगा विशेष
समिति के अनुसार, 25 अप्रैल शुक्रवार को होने वाले समापन समारोह में श्रीकृष्ण लीला के अंतिम प्रसंगों के साथ विशेष भजन संध्या और भव्य आरती का आयोजन होगा, जिसमें शहर और आसपास के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।