Friday, September 5, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

IPS Transfer: बिहार में 17 IPS अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

IPS Transfer: बिहार से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। राज्य सरकार ने पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर बदलाव करते हुए 17 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार का आदेश जारी किया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना सोमवार को जारी की।

इस लिस्ट में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जबकि 6 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। यह फेरबदल कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

इन अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारियां

  • पंकज कुमार दाराद, अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था), को आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS), पटना का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसके साथ ही वे विधि-व्यवस्था और विशेष निगरानी इकाई का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।
  • डॉ. अमित कुमार जैन (1996 बैच) को मद्य निषेध विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। फिलहाल वे कमजोर वर्ग अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। अब उन्हें दोनों जिम्मेदारियां निभानी होंगी।

पुलिस महकमे में तबादलों की बड़ी लिस्ट

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कई जिलों के एसपी और रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को भी बदला गया है। नई नियुक्तियों से जहां कुछ अधिकारियों को प्रमोशन का अवसर मिला है, वहीं कुछ को अतिरिक्त कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है।

तबादले की पूरी लिस्ट नीचे दी जा रही है —

तबादलों के पीछे की वजह

सूत्रों के मुताबिक, यह व्यापक बदलाव आगामी विधानसभा उपचुनाव, गर्मी के मौसम में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, और अपराध नियंत्रण जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इसके साथ ही जिन अधिकारियों का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं था, उन्हें कम महत्वपूर्ण पदों पर शिफ्ट किया गया है।

Amlesh Kumar
Amlesh Kumar
अमलेश कुमार Nation भारतवर्ष में सम्पादक है और बीते ढाई दशक से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक पत्रकारिकता जगत की अनुभव के साथ पंजाब केशरी दिल्ली से शुरुवात करते हुए दिनमान पत्रिका ,बिहारी खबर, नवबिहार, प्रभात खबर के साथ साथ मौर्य टीवी, रफ्तार टीवी,कशिश न्यूज, News4Nation जैसे मीडिया हाउस में काम करते राजनीति, क्राइम, और खेल जैसे क्षेत्रों में बेबाक और बेदाग पत्रकारिता के लिए जाने जाते है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.