Friday, September 5, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

भांजे के प्यार में पागल रजिया ने रची खौफनाक साजिश, पति की हत्या कर सूटकेस में भर फेंका शव

उत्तर प्रदेश में पति-पत्नी के रिश्तों में अवैध संबंधों के चलते हत्याओं की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ताजा मामला देवरिया जिले से सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और भांजे के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

भांजे के साथ मिलकर रचा कत्ल का खेल

मामला मइल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का है। यहां रहने वाली रजिया सुल्ताना के अपने ही पति के भांजे रूमान के साथ अवैध संबंध थे। मृतक नौशाद, जो दुबई में काम करता था, हाल ही में छुट्टी पर गांव आया था। नौशाद की मौजूदगी दोनों प्रेमियों के रास्ते का रोड़ा बन गई थी, इसलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

पुलिस के मुताबिक, रजिया सुल्ताना ने अपने प्रेमी रूमान और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर पहले नौशाद की बेरहमी से हत्या की। फिर शव को एक ट्रॉली बैग (सूटकेस) में भरकर लगभग 70 किलोमीटर दूर पडरी पटखौली गांव के पास एक गेहूं के खेत में फेंक दिया गया।

पुलिस ने 6 घंटे में किया सनसनीखेज खुलासा

हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। देवरिया पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए महज 6 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी पत्नी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका प्रेमी रूमान और उसका एक साथी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

मेरठ के ‘सौरभ हत्याकांड’ के बाद बढ़े ऐसे मामले

गौरतलब है कि इससे पहले मेरठ में भी एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी और शव को नीले ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट भर दिया था। अब देवरिया का यह मामला भी उसी ट्रेंड को दर्शा रहा है कि कैसे अवैध संबंधों के चलते रिश्ते खून-खराबे में बदलते जा रहे हैं।

हत्या के पीछे का पूरा घटनाक्रम

पुलिस जांच में सामने आया है कि जब नौशाद दुबई में था, तभी रजिया और रूमान के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं। नौशाद के गांव लौटते ही रजिया को अपने अवैध संबंधों के उजागर होने का डर सताने लगा था। इसी डर और अपने प्रेम को बचाने की हवस में, रजिया ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी।

Bunty Bharadwaj
Bunty Bharadwajhttp://nationbharatvarsh.in
बन्टी भारद्वाज Nation भारतवर्ष के मैनेजिंग डाइरेक्टर है और दो दशकों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे सक्रिय है. इस दौरान ये प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मे अपनी सेवा दे चुके है. 2004 मे "आज" अखबार से अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाले बन्टी भारद्वाज बिग मैजिक गंगा के क्राइम शो "पुलिस फाइल्स" और लाइफ ओके के क्राइम शो "सावधान इंडिया" मे स्क्रिप्ट राइटिंग का कार्य भी कर चुके है.

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.