Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

Tanishq Showroom: तनिष्क शोरूम में लगी आग, अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया सुरक्षित, 22 दिन पहले हुई थी लूट

बिहार के आरा शहर में नगर थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित जनरेटर रूम में लगी, जो कुछ ही देर में विकराल रूप ले चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।

कैसे लगी आग?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोरूम के बेसमेंट में वेल्डिंग का काम चल रहा था, इसी दौरान चिंगारी निकलने से वहां खड़ी कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे बेसमेंट में फैल गई, जिससे धुएं का गुबार पूरे शोरूम में भर गया। इस दौरान शोरूम में काम कर रहे करीब दो दर्जन कर्मचारी फंसे हुए थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

अफरा-तफरी का माहौल

शोरूम में मौजूद सेल्समैन राहुल ने बताया,
“हम सभी कर्मचारी अपने-अपने फ्लोर पर कस्टमर्स को डील कर रहे थे, तभी अचानक धुआं फैलने लगा। पूरे शोरूम में घुटन बढ़ गई और अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह भागकर सभी कर्मचारी बाहर निकले।”

पुलिस और दमकल विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। यातायात डीएसपी ने बताया कि,
“स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि तनिष्क शोरूम में आग लग गई है। हमने तुरंत नगर थाना और दमकल विभाग को जानकारी दी। दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है।”

इस शोरूम में पहले हो चुकी है करोड़ों की लूट

गौरतलब है कि इसी तनिष्क शोरूम में कुछ समय पहले अपराधियों ने करीब 10 करोड़ रुपये के जेवरात लूट लिए थे। अब आग लगने की इस घटना ने व्यवसायियों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं और शोरूम में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Shahzad Alam
Shahzad Alam
शहजाद आलम पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। देश के कई मशहूर मीडिया संगठन के लिए स्तर पर अपनी सेवा दे चुके है। स्पोर्ट्स, एजुकेशन रिपोर्टिंग, राजनीति और अपराध के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.