बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा आज शनिवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें भोजपुर जिला के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिटरो गांव के रहने वाले रंजन वर्मा (Ranjan Verma) ने बिहार में टॉप आकर के बिहार समेत भोजपुर जिले का नाम रोशन किया है। रंजन 489 अंक यानी 97.80 अंक प्राप्त किया है। वहीं रंजन ने इंग्लिश में 84, हिंदी में 97, संस्कृत में 98, गणित में 100, विज्ञान में 97, सोशल साइंस में 97 अंक प्राप्त किए है।
रंजन के पिता स्वर्गीय शिवशंकर सिंह किसान थे। जिनकी मृत्यु 2023 में ब्रेन हेमरेज की वजह से हो गई थी। उसके बाद रंजन को पढ़ाई में थोड़ी समस्या हुई थी। लेकिन उसके बड़े पिता रामाशंकर सिंह ने रंजन का सारा पढ़ाई का खर्च उठाया और उसे आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद रंजन ने कड़ी मेहनत की बदौलत यह मुकाम हासिल किया है।

रंजन ने बताया कि वह प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 घंटा पढ़ाई करता था। पढ़ाई का कोई लिमिट नहीं होता था। जब भी समय मिलता था। वह पढ़ाई ही करता था। वहीं रंजन आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है।रंजन ने बताया कि वो आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है। रंजन ने कहा कि जब मैट्रिक में टॉप रैंक में शामिल हो गए हैं, तो यूपीएससी की तैयारी करके आईएएस बनना चाहेंगे।
वहीं रंजन की मां शिला देवी ने हमेशा रंजन पर विश्वास जताया और आज रंजन ने अपनी मां और अपने घर वालों का सपना पूरा किया। रंजन ने बताया कि उसने यह पूरी तैयारी ऑनलाइन क्लास टारगेट बोर्ड से पढ़ाई की। वहीं उसका भाई भी मैट्रिक परीक्षा में पास किया है। रंजन ने बिहार टॉप तो रंजन के भाई रंजित वर्मा ने भी मैट्रिक में 477 अंक प्राप्त किया है। रंजन 489 अंक यानी 97.80 अंक प्राप्त किया है।

वहीं इस खुशी के मौके पर पूरा परिवार खुश है। पास होने के बाद दोनों बेटों ने मां से आशीर्वाद लिया और मिठाइयां खिलाई है। रंजन के रिजल्ट आने की खुशी मिलते ही रंजन को पूरे गांव के लोग बधाई देने पहुंची है। वहीं रंजन के पिता स्वर्गीय शिवशंकर सिंह के स्वर्गवास होने के बाद शिला देवी हमेशा अपने दोनों बेटों को पढ़ाना चाहती थी। चूड़ा मील और खेती से घर परिवार चलता था। लेकिन रंजन ने बड़े पिता रामाशंकर सिंह ने काफी मदद की।
वहीं शिला देवी का कहना था कि दूसरे लड़कों को देखती थी, तो लगता था मेरा लड़का भी टॉप करें। तो मेरे बेटे हमेशा बोलते थे घबराओ नहीं मां मैं भी टॉप करूंगा। वहीं इतना कहते ही शीला देवी तो पड़ी।

टारगेट बोर्ड के निदेशक प्रिंस कुमार ने बताया कि दोनों जुड़वा भाई ने बिहार बोर्ड में कमाल किया है। दोनों हमारे टारगेट बोर्ड से पढ़ाई किए है। रंजन ने बिहार में पहला रैंक लाकर बिहार का नाम रौशन किया है। टारगेट बोर्ड ने निदेशक ने बताया कि रंजन की आगे की पूरी पढ़ाई का जिम्मा खुद पर लिया है। उन्होंने कहा कि अब से लेकर IAS बनने तक की पढ़ाई वो पूरा कराएंगे। चाहे रंजन आने वाले समय में जो बनना चाहता है उसमें हमलोग उसका पूरा सहयोग करेंगे ।

वही रंजन के टॉप होने के बाद पीरो नगर पंचायत के सभापति किरण उपाध्याय ने घर पर पहुंचकर रंजन समेत पूरे परिवार को बधाई देने के लिए पहुंची है। उन्होंने कहा कि रंजन ने बिहार में पहला रैंक लाकर जिला समेत पूरे समाज का नाम रौशन किया है। रंजन को हर महीने पढ़ने के लिए हर संभव राशि की मदद की जाएगी । गरीब परिवार से आने के बाद भी रंजन ने काफी मेहनत किया है । उसकी मेहनत आज रंग लाई है।

रंजन को बधाई देने के लिए जेडीयू के प्रदेश महासचिव मनोज उपाध्याय,भाजपा के प्रदेश किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह,विकास पांडेय,विश्वनाथ सिंह एवं राजन सिंह के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी अह असहन भी घर पहुंचकर रंजन को बधाई दी है।