बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अमीषा पटेल से मुकदमा लड़कर जीत हासिल करने वाले मशहूर उद्योगपति सह भाजपा नेता अजय सिंह एक बड़े आयोजन करने जा रहे है। दरअसल अजय सिंह ने कल यानी 30 मार्च को बखूरापुर मे हिन्दू नववर्ष पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रहे है जिसमे भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, शिल्पी राज सहित कई चर्चित कलाकार भाग लेंगे।

भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर हाई स्कूल के मैदान में हिंदू नव वर्ष नए संकल्प की शुरुआत उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उसको लेकर कार्यक्रम के आयोजनकर्ता भाजपा नेता सह उद्योगपति अजय सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया । उन्होंने बताया कि इस नए संकल्प की शुरुआत उत्सव के साथ धूमधाम से की जाएगी ।

हिंदू नव वर्ष उत्सव के उपलक्ष्य में भारत माता एवं मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के चित्र के समक्ष भव्य उत्सव का भी आयोजन किया जाएगा एवं उनकी आरती की जाएगी।वही इस मौके पर एक विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया है जिसमे की भोजपुरी के कई चर्चित कलाकार हिस्सा लेंगे वहीं देर रात दुगोला चैता का भी आयोजन किया गया है ।
हिंदू नव वर्ष की शुरुआत को लेकर आयोजन समिति के द्वारा तैयारी जोर-शोर से की जा रही है एवं इस कार्यक्रम में अतिथियों समेत लोगों के आने के लिए आमंत्रण पत्र भी बांटे जा रहे हैं । आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि उच्च विद्यालय बखोरापुर के प्रांगण में इसका विधिवत आगाज होगा एवं नव वर्ष का उत्सव नए संकल्प के साथ मनाया जाएगा।