Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

सनकी आशिक ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, प्रेमिका के साथ खुद को मारी गोली

पटना में एक सनकी आशिक ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है. पटना स्थित मरीन ड्राइव पर प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी और फिर खुद को ख़त्म कर लिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. यह घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र के दीघा मरीन ड्राइव की है. पुलिस ने घटनास्थल पर से पिस्टल और खोखा बरामद किया है.

प्रेमी-प्रेमिका के शव जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर पड़े थे. पास में ही वो पिस्टल था जिससे दोनों की जान गई. मौके से पुलिस को एक बैग भी मिला है. लड़के की पहचान राहुल के रूप में हुई है और वो मधुबनी का रहने वाला था.

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों काफी देर से दीघा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर प्रेमिका की हत्या कर राहुल ने खुद को गोली मार ली. पुलिस आसपास के लोगों और दुकानदारों से घटना को लेकर जानकारी जुटा रही है. मौके पर FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम को जांच कर रही है.

Central SP स्वीटी सहरावत ने कहा, “दिघा थाना को सूचना मिली की 93 घाट के पास एक लड़का और लकड़ी का शव बरामद हुआ है. मृत राहुल के परिजनों से संपर्क किया गया है. लड़की की पहचान नहीं हो पाई है. घटना स्थल से खोखा और कट्टा मिला है. मौके से जो बैग मिला है प्रथमदृष्टया लड़के का लग रहा है. लड़के का आधार कार्ड बरामद हुआ है. आगे जांच की जा रही है.

”बताया जा रहा है कि प्रेमी ने पहले प्रेमिका को गोली मारी. इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची. डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया. मामले की जांच की जा रही है.

Akhtar Shafi
Akhtar Shafi
अख्तर शफी पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। "आज" अख़बार से शुरू हुआ सफर, नेशन भारतवर्ष तक पहुंच चुका है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.