Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

VIDEO VIRAL: ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता…’, मासूम स्कूली बच्ची प्रार्थना में ऐसी हुई लीन, यूजर ने लिखा- ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड।’

Anurag Thakur Shared Video: इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना… इन दिनों एक नन्ही सी स्कूली बच्ची (Little girl viral video)का ये गीत गाते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Video Vira) हो रहा है। इसमें हाथ जोड़े बच्ची प्रार्थना में लीन नजर आ रही है। इस वीडियो को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  ने शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।स्कूल में सुबह-सुबह सद्बुद्धि और मन की शांति के लिए एसेंबली में प्रार्थना (School Assembly Prayer) कराई जाती है। ऐसे में आप के स्कूली दिनों में भी ऐसे कई छात्र रहे होंगे जिन्हें मुंह जबानी पूरी प्रार्थना याद होगी। इसी कड़ी में इन दिनों एक स्कूल असेंबली से वीडियो आग की तरह फैल रहा है जिसे देख आपके स्कूली दिनों की याद ताजा हो जाएगी।

https://www.instagram.com/reel/DHnXAkrsYCX/?igsh=d25sa240bWl6aDd1

आलथी-पालथी मारे, हाथ जोड़े भक्ति में लीन हुई बच्ची

सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म में प्रार्थना करते बच्ची (Little girl viral video) छाई हुई है। नन्ही बच्ची को आलथी-पालथी मारकर हाथ जोड़े जोर-जोर से ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना…’ गीत गाते देखा जा सकता है। वीडियो में बच्ची गाने के हर बोल पर एक्शन करते नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर इस क्यूट बच्ची (Little girl viral video) के पीछे एक और स्कूली बच्ची है जो उसे कॉपी करती नजर आ रही है। इस बच्ची ने भी अपने अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा। खैर, गाना गा रही नन्ही बच्ची का क्यूटनेस भरा अंदाज सिर्फ आमजन को ही नहीं, बल्कि हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को भी भा गया। ऐसे में वह खुद को इस वीडियो को शेयर करने से रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है और इसके कैप्शन में हार्ट इमोजी लगाई।

कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 529 हजार बार देखा जा चुका है। जबकि 83 हजार 444 से बार लाइक किया गया है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बौछार लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा- ‘सुनकर स्कूल की याद आ गई।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘क्यूटनेस ओवरलोडेड।’ एक और यूजर ने लिखा- ‘बहुत ही प्यारी और माासूम।’ एक अन्य ने लिखा- ‘नन्ही परी।’ एक और ने लिखा- ‘पीछे बच्चे को भी देखा।’ एक यूजर ने लिखा- ‘बिटिया ने दिल जीत लिया।’ एक अन्य ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘इतनी क्यूट भक्ति हो तो भगवान खुद को रोक नहीं पाएगा।’ एक और यूजर ने रिएक्ट कर लिखा- ‘विकसित भारत का छोटा सा दर्शन।’ बच्ची की तारीफ मे एक यूजर ने लिखा-‘कितनी प्यारी बच्ची है कितने प्यार से गा रही है।’ वहीं तमाम अन्य यूजर्स ने दिल वाली इमोजी के साथ रिएक्ट किया।

स्कूल असेंबली में गाया जाता है गाना

बता दें कि ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता…’ गाना अक्सर स्कूलों में असेंबली के दौरान गाया जाता है। इसे गाकर भगवान से प्रार्थना कर शक्ति और मार्गदर्शन मांगा जाता है जिससे की हम नेक रास्ते पर चलें और भूल से भी कोई गलती न कर बैठें। स्कूलों के अलावा ये गीत कई धार्मिक आयोजनों में भी गाया जाता है।

News Desk
News Desk
Nation Bharatvarsh is a 24-hour Hindi language Online news Portal based in Bhopal, Madhya Pradesh that carries news, current affairs and business programming in India. The channel is owned by Neuglobal News9-Aryavart Media private Ltd (CIN : U18200BR2023OPC063484).

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.