बिहार विधान परिषद में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच जुबानी वार-पलटवार चल रहा है। बिहार सीएम का वही उटपटांग तरीका और वही तल्ख लहजा एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल, नीतीश कुमार ने विधानसभा में एक बार फिर पूर्व सीएम राबड़ी देवी को निशाने पर लिया है। नीतीश कुमार वायरल वीडियो में बिहार सीएम को तल्ख भाव में राबड़ी देवी को फटकारते देखा जा सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश उटपटांग तरीके से व्यंगात्मक अंदाज में कह रहे हैं कि “पार्टी इसके हसबैंड का है। इ बेचारी तो ऐसे ही आ गई तो इसका बनवा दिया। इसका कोई मतलब है।” Nitish Kumar Viral Video सोशल मीडिया के साथ बिहार के सियासी गलियारों में भी सुर्खियां बटोर रहा है। RJD कार्यकर्ता इसको देखकर आगबबूला हो रहे हैं, तो वहीं JDU वालों को नीतीश कुमार का ये आक्रामक अंदाज पसंद आ रहा है।
दरअसल, आरजेडी के विधायक सदन में हरे रंग की टीशर्ट पहन कर 65 फीसदी आरक्षण की मांग कर रहे थे। राजद के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले फैसले को लागू किए जाने की मांग की और हंगामा करने लगे। नीतीश कुमार ने कहा, “अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है. सब लोगों का कहा कि यही पहन कर चलो. ई बेचारी को कुछ आता नहीं है. पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था. ये तो ऐसे ही है.”
इससे पहले भी नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी को सदन की कार्यवाही के दौरान ही निशाने पर लिया था। नीतीश कुमार द्वारा तब की गई तल्ख टिप्पणी का जवाब भी राबड़ी देवी ने आक्रामक अंदाज में दिया था। महिलाओं के कपड़े पहनने, 2005 के पहले की व्यवस्था समेत तमाम अन्य मुद्दों को उठाते हुए Rabri Devi ने बिहार सीएम को भंगेड़ी तक कह दिया था। Nitish Kumar Viral Video को लेकर तब भी खूब सुर्खियां बनी थीं और उनके साथ-साथ राबड़ी देवी के आक्रामक अंदाज की चर्चा भी हुई थी। फिलहाल, नीतीश कुमार की चर्चा के केन्द्र में है और RJD पर उनका आक्रामक रुख कई संभावनाओं की ओर इशारा कर रहा है। साथ ही इस बात के संकेत भी मिल रहे हैं कि निकट भविष्य में बिहार का सियासी पारा और चढ़ता नजर आ सकता है।