भोजपुर पुलिस अधीक्षक श्री राज ने सोमवार को धोबहा थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश हुए लंबित मामले की समीक्षा की। एसपी ने कहा कि आरोपी शराब कारोबारी का नाम थाने के दागी पंजी में दर्ज कर उस पर कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेख, थाना दैनिकी, सीसीटीएनएस की कार्यशैली एवं महिला हेल्प डेस्क इत्यादि का अवलोकन कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए साथ ही लंबित कांडों का समीक्षा करते हुए उसे त्वरित निष्पादन करने के लिए आदेशित किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों को अपने कार्य में अनुशासन और तत्परता बनाए रखने लिए निर्देशित किया गया। एसपी ने कहा कि आने वाले पर्व त्योहार पर शांति समिति की बैठक कर नियमों का पालन किया जाना है। वहीं लंबित संवेदनशील मामलों पर तेज गति से कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी पुलिस कर्मियों की समस्या से भी रू-ब-रू हुए।