भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रामशहर गांव में आयोजित शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप राजद नेता सह पूर्व विधायक प्रत्याशी बड़हरा रघुपति यादव ने फिता काटकर मैच का शुभारंभ किया। रघुपति यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस मैच में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें फाइनल ज्ञानपुर सिमरिया और मनी छपरा के टीम पहुंची। फाइनल मुकाबले में ज्ञानपुर से मारिया ने पांचो घर में 18 रन का टारगेट दिया था उसको मनी छपरा के टीम ने चार ओवर में टारगेट कर कप पर कब्जा जमा लिया।

मैन ऑफ द मैच पमपू कुमार और मैन ऑफ़ द सीरीज संतोष कुमार कों दिया गया। रघुपति यादव ने कहा कि ऐसे खेल के आयोजन हर जगह होना चाहिए और खेल के प्रति बच्चों को उत्साहित करना और सहयोग करना हम जैसे सामाजिक व्यक्तियों का दायित्व होता है यही बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि गांव में प्रतिभा की कमी नहीं है जरूरत है उनके साथ खड़े रहने की ताकि अच्छे से खेलकर गांव समाज जिला प्रदेश देश का नाम रोशन कर सकें।

रघुपति यादव ने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों को चिन्हित करके उनका राज्य स्तर और नेशनल स्तर तक के खेलों में भाग लेने के लिए हम जैसे सामाजिक लोगों का दायित्व बनता है।उन्होंने कहा कि हार जीत एक ही सिक्के के दो पहलू है इससे कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी कमी को देखकर सुधारने की आवश्यकता है। आयोजक साथियों के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करते हैं कि आप सभी ने बुलाकर जो प्यार सम्मान दिया इसके लिए आजीवन आभारी रहेंगे। इस अवसर पर राजेश तिवारी, पप्पू दुबे,चमपत बाबा, बिकू बाबा, चंगनी राय,टपू कुमार, अनिल कुमार रानावत मौजूद रहे।