Saturday, September 6, 2025
spot_img
spot_img

Top 5 This Week

अब बिहार मे गुंजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “इस्तीफा” दो की मांग | राष्ट्रगान के अपमान पर गरमाई राजनीति |

इंडिया महागठबंधन, भोजपुर की ओर से सरकारी कार्यक्रम मे राष्ट्रगान का अपमान करने के खिलाफ राजद जिलाध्यक्ष भोजपुर विरबल यादव के नेतृत्व मे बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी का पुतला दहन किया गया। वही पुतला दहन कार्यक्रम मे राष्ट्रगान का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान, नितिश कुमार इस्तीफा दो जैसे नारे गूंजे। वही पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विरबल यादव ने कहा की जो राष्ट्रगान का सम्मान नही करे उन्हे कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नही हम मांग करते है कि नितीश कुमार का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करे सरकार।

वही पूर्व विधायक भाई दिनेश ने कहा की हमारे नेता श्री तेजस्वी जी पहले ही भविष्यवाणी कर दिए है कि बिहार के मुखिया का मानसिक संतुलन सही नही है,नितीश कुमार जी बिहार के लम्बे अरसे से मुख्यमंत्री है कम से कम राष्ट्रगान का महत्व को समझना चाहिए इनसे बिहार संभल नही रहा है अविलंब इस्तीफा देना चाहिए। वही पूर्व अध्यक्ष जिप भोजपुर सह राजद नेता हाकिम प्रसाद ने नितिश कुमार के रवैए पर सवाल उठाए और कहा की नितिश कुमार जी को अविलंब इस्तीफा करना चाहिए क्योकि इनका अब स्वास्थ्य साथ नही दे रहा है। वीआईपी पार्टी भोजपुर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बिन्द ने कहा की नितीश कुमार के हाथ से बिहार का सता निकल चुका है जिनको राष्ट्रगान से प्रेम नही उनको सता मे रहने का कोई अधिकार नही।

संबोधित करते हुए युवा राजद अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने सरकार को आडे हाथ लिए और कहा की नितीश सरकार मे दलित, पिछड़ा हासिए पर है, जो राष्ट्रगान का अपमान करे उन्हे कुर्सी पर रहने का कोई अधिकार नही। वही युवा नेता राजद सोनू राय ने कहा की नितिश कुमार जी का मेडिकल रिपोर्ट प्रसारित उनका स्वास्थ्य ठीक नही है नीतीश कुमार जी राष्ट्र प्रेमी नही हो सकते जो राष्ट्रगान का अपमान करे उन्हे सता मे रहने का कोई अधिकार नही। प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने नितिश कुमार को स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि नितिश जी का मानसिक संतुलन को खराब बताया और कहा की हमारे नेता श्री तेजस्वी यादव जी का भविष्यवाणी सही होते जा रहा है उन्होने पहले ही कहा है कि नितिश कुमार का स्वास्थ्य ठीक नही जिसका उदाहरण जगजाहिर होने लगा एक तरफ राष्ट्रगान का अपमान दूसरे तरफ बिहार मे हत्या,लूट,अपहरण, मंहगाई और बेरोजगारी का चित्कार नितीश कुमार जी को सरकार मे रहने का कोई अधिकार नही है। राजद नेता हिरा ओझा ने बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा की नितीश कुमार का मानसिक संतुलन सही हो इस पर सरकार को ख्याल करना चाहिए और उन्हे इलाज कराना चाहिए।

वही पुतला दहन कार्यक्रम मे इंडिया गठबंधन के नेता प्रदेश सचिव राजद गोरख यादव, पूर्व अध्यक्ष जिप सह जिप सदस्य आरती देवी,जिला परिषद भीम यादव, प्रधान महासचिव रजनीश यादव,प्रखंड अध्यक्ष मदन राय, पंचायतीराज प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव सिपी चक्रवर्ती, अतिपिछडा प्रकोष्ठ भोजपुर के अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव मनु यादव,महानगर अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा,जिप सदस्य सोनू रजक, इशान राज,वीआईपी भोजपुर प्रभारी रामसुभग बिंद, लालजी बिंद ,सुरेन्द्र बिंद , मंटु शर्मा, सिराज अंसारी,विवि अध्यक्ष अनुप मौर्य, सुभाष यादव,भुवनेश्वर यादव,भाई बरमेशवर,राकेश यादव,भाई मुन्ना यादव, छोटू यादव,विजय यादव,सुनील कुमार उपस्थित रहे।

Akhtar Shafi
Akhtar Shafi
अख्तर शफी पिछले डेढ़ दशक से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। "आज" अख़बार से शुरू हुआ सफर, नेशन भारतवर्ष तक पहुंच चुका है। स्पोर्ट्स और एजुकेशन रिपोर्टिंग के साथ ही सेंट्रल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है। राजनीति, खेल के साथ ही विदेश की खबरों में खास रुचि है।

Popular Articles

The content on this website is protected by copyright. Unauthorized copying, reproduction, or distribution is strictly prohibited.